इन खिलाड़ियों की मस्ती देख याद आ जाएगी बचपन , हार्दिक पांड्या के साथ खेल रहे हैं ‘चिड़िया उड़, मैना उड़’

क्रिकेटर्स के ऐसे कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे जिसमें वो एक दूसरे के साथ बैठ कर मस्ती करते हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ऐसी न जाने कितनी वीडियो आप रोज देखते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देख कर आपको अपना बचपन याद आ जाएगा।

https://www.instagram.com/p/CfXNEfqK9SE/?utm_source=ig_web_copy_link

दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और स्टार ओपनर ईशान किशन नजर आ रहे हैं। फुर्सत के पलों में ये खिलाड़ी चिड़िया उड़, मैना उड़ खेल रहे हैं। बता दें भारत ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में धमाकेदार अंदाज में 2-0 से जीत हासिल की। भारत के कई प्लेयर्स को इंग्लैंड में ही रोका गया हैं।

https://www.instagram.com/p/CfT3ix3o3I7/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें इस वीडियो में स्टार ओपनर ईशान किशन, आयरलैंड दौरे पर टीम को जीत दिलाने वाले हार्दिक पांड्या और जादुई स्पिनर अक्षर पटेल खेल खेलना शुरू करते हैं लेकिन कुछ ही देर में अक्षर पटेल पकड़ लिए जाते हैं।

https://www.instagram.com/tv/Cfb6v–IDbT/?utm_source=ig_web_copy_link

अक्षर पटेल- 1, 2, 3 स्टार्ट….’चिड़िया उड़, मैना उड़’ हार्दिक पांड्या

अक्षर पटेल– चिड़िया उड़,

अक्षर पटेल– मैना उड़….

हार्दिक पांड्या- मैना क्या होती है ?

ईशान किशन- मैना तो उड़ती है!

हार्दिक पांड्या- मैना क्या होती है ?

अक्षर पटेल- वो मोर की बहन होती है ना….क्या होती है?

https://www.instagram.com/reel/CfUNtT5parA/?utm_source=ig_web_copy_link

इसके बाद तीनों ठहाका मारकर हसने लगते हैं।ईशान किशन ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है।जैसे ही अक्षर पटेल मैना उड़ पर रूकते हैं वैसे ही हार्दिक पांड्या पूछते हैं कि मैना क्या होती है? इस पर अक्षर पटेल कहते हैं कि वो मोर की बहन होती है ….इसके बाद तीनों हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं।

https://www.instagram.com/p/CfSAvkyBwuV/?utm_source=ig_web_copy_link

इस वीडियो को 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।तीनों खिलाड़ियों की आपसी केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं।तीनों ही खिलाड़ियों ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं।हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने आयरलैंड दौरे पर 2-0 से सीरीज जीती थी।वहीं, ईशान किशन ने शानदार खेल दिखाया।

https://www.instagram.com/p/CfOwtKQqKL3/?utm_source=ig_web_copy_link