स्पूतनिक वी का निर्माण कर सकती है सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, DCGI से मांगी इजाजत

भारत में कोरोना वैक्सीन की किल्लत को दूर करने के लिए दो स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के बाद रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी की इजाजत सरकार की तरफ से दी जा चुकी है। लेकिन उसके उत्पादन को लेकर संशय बना हुआ था।

इस बीच खबर आ रही है कि अब सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भी रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी का प्रोडक्शन कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने रूसी वैक्सीन बनाने की इजाजत मांगी है।

बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) पहले से कोविशील्ड का निर्माण करती है अब उसने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से स्पूतनिक वी के निर्माण के लिए परीक्षण लाइसेंस की अनुमति मांगी है। अनुमति मिलने पर इस रूसी वैक्सीन का निर्माण करने वाली दूसरी कंपनी होगी। इससे पहले अभी तक स्पूतनिक वी का निर्माण केवल डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज ही कर रही थी।