शाहरुख ने दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, शेयर की अपने घर लाई गई भगवान गणेश की प्रतिमा की तस्वीर

अभिनेता शाहरुख खान ने गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की प्रतिमा की तस्वीर शेयर की और लिखा, “मैं और मेरा छोटा (बेटा अबराम) गणपति जी को घर लेकर आए…मोदक बहुत स्वादिष्ट थे।”

उन्होंने आगे लिखा, “कठिन परिश्रम, दृढ़ता और ईश्वर में आस्था के ज़रिए आप अपने सपने पूरे कर सकते हैं। सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।”

बता दें कि शाहरुख हर साल अपने घर गणपति पूजा करते हैं और गणेश प्रतिमा की स्थापना भी करते हैं। वह अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर इस उत्सव को मनाते हैं। हालांकि इस बार उनके इस ट्वीट को हाल में शाहरुख खान को लेकर चले विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है।

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ को बायकॉट करने की अपील की, जिसके बाद शाहरुख के फैंस और फिल्म जगत के कई सेलेब्स भी उनके बचाव में उतर आए।

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जवान, डंकी और पठान जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। फिलहाल वह पठान की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और इन दिनों डंकी की तैयारियों में लगे हुए हैं। डंकी में पहली बार किंग खान के साथ तापसी पन्नू नजर आने वाली हैं। जबकि जवान को साउथ निर्देशक एटली लेकर आ रहे हैं।