शक्तिमान ने की सरकार से हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग, कहा- हिंदुओ को एक होना जरूरी

मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना मनोरंजन जगत का एक जाना पहचाना नाम है। लोग उन्हें ‘पितामह भीष्म’ और ‘शक्तिमान’ के रुप में जानते हैं। मुकेश लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन अपने बयानो की वजह से अक्सर सुर्खियों में आ जाते हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, मुकेश ने शनिवार को एक ट्वीट कर सरकार से भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की है। 

क्या है ट्वीट में?

मुकेश खन्ना ने हिंदू राष्ट्र की मांग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि हिंदुस्तान में रहकर अपने देश को इंडिया कहलवाना बहुत हो गया। ये तो उसी दिन हो जाना चाहिए था जिस दिन पाकिस्तान बना। इस ट्वीट के साथ उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का लिंक डाला है जिसमें एक्टर के साथ जगद्गुरु परमहंस आचार्य भी नजर आ रहे हैं।  हिंदुस्तान में रह कर अपने देश को हिंदुस्तान ना कह कर इंडिया कहलवाना बहुत हो गया।ये तो उसी दिन ही हो जाना चाहिए था जब पाकिस्तान बना।आश्चर्य है कि जब जिन्ना ने पाकिस्तान की माँग रखी और बना दिया तब नेहरू ग्रूप ने हिंदुस्तान क्यों नहीं बनाया।

वीडियो में कही ये बात

इस वीडियो में जगद्गुरु परमहंस आचार्य मुकेश खन्ना से पूछते नजर आ रहे हैं कि हिंदू राष्ट्र के बारे में आपके क्या विचार है? इस पर मुकेश खन्ना कहते हैं, ‘इस बात को मैंने एक साल पहले भी उठाया था कि हमारा देश पहले अखंड था तो आज क्यों नहीं है?’ उन्होंने वीडियो में भारत सरकार से अपील की कि देश को जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए।

गौरतलब है कि हाल ही में मुकेश खन्ना ‘शक्तिमान’ की वजह से सुर्खियों में आ गए थे। उन्होंने खुलासा किया था कि टीवी की दुनिया से निकलकर शक्तिमान अब बड़े पर्दे पर जल्द ही नजर आने वाला है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि इस फिल्म को कम से कम 300 करोड़ के बजट में बनाने की तैयारी चल रही है। हालांकि इससे फिल्म के बारे में उन्होंने इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी।