बच्चों के साथ नाचते गाते दिखे शिवराज सिंह चौहान, अनाथ बच्चों के साथ मनाया दीवाली
देश में दीवाली को लेकर चौतरफा उत्साह है। दो सालों के बाद बिना किसी बंदिश के लोग दीपावली मना रहे हैं। लेकिन कुछ बच्चें के लिए दीवाली उदासी के साथ गुजरेगा। कोरोनाकाल में कई बच्चे अनाथ हो गए थे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोनकाल में अनाथ हुए बच्चों के साथ दीवाली का त्योहार मनाया है। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान का अलग रूप देखने को मिला है। बच्चों के साथ वो नाचते गाते दिखे हैं। मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ दीप जलाए और मिठाई बांटी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह भी मौजूद थी।
#WATCH मध्य प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी के साथ भोपाल में उन बच्चों के साथ गाना गाकर और नृत्य करके दिवाली मनाई जिन्होंने कोविड में अपने माता-पिता को खो दिया था। pic.twitter.com/THnL6DyEYF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2022
इनकी ज़िंदगी में खुशियां भरने की कोशिश करूंगा: मुख्यमंत्री
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “कोरोना के दौरान जिन्होंने अपने माता-पिता को खोया मैं उन बच्चों के साथ हूं,आज मैं उनके साथ दिवाली मनाऊंगा और इनकी जिंदगी में हर खुशियां भरने की कोशिश करूंगा। ये संकल्प भी है कि कोरोना के अलावा भी जिनके माता-पिता नहीं हैं उनकी भी हम जिंदगी बेहतर बनाएंगे।” साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, “मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के अंतर्गत बच्चों की पढ़ाई हो रही है। इस योजना में हमने उन बच्चों को भी जोड़ लिया है जिनके माता-पिता कोविड के अलावा अन्य किसी कारण से नहीं रहे। 12वीं के बाद इन बच्चों की उच्च शिक्षा की व्यवस्था इस योजना के अंतर्गत करेंगे।”
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के अंतर्गत बच्चों की पढ़ाई हो रही है। इस योजना में हमने उन बच्चों को भी जोड़ लिया है जिनके माता-पिता कोविड के अलावा अन्य किसी कारण से नहीं रहे। 12वीं के बाद इन बच्चों की उच्च शिक्षा की व्यवस्था इस योजना के अंतर्गत करेंगे: म.प्र. CM शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/zoueQKpaRe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2022
बच्चें अपने मामा के घर आये हैं: शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हमारे बच्चे अपने घर आये हैं, अपने मामा के घर आये हैं। इन बच्चों की जिंदगी में कोई अभाव न रहे और त्योहारों पर भी ये महसूस न करें कि काश हमारे माता-पिता होते! मामा है, परिवार है! बाल आशीर्वाद योजना बनाकर हमने इन बच्चों के लिए अपनी सरकार भी लगाई है।” मुख्यमंत्री ने कहा, “जिंदगी ठहर कर जिंदगी नहीं चल सकती। जो गुजर गया उसे भूल जाओ और आगे बढ़ने की प्रेरणा लो। चलेंगे तो आगे बढ़ेंगे। पार वही होता है सफर में चलता है। मेरे बेटा-बेटियों परेशान होने की जरूरत नहीं है। मध्यप्रदेश सरकार आपके साथ है। किसी भी पल आपको अकेला नहीं रहने देंगे।”
जिंदगी ठहर कर जिंदगी नहीं चल सकती। जो गुजर गया उसे भूल जाओ और आगे बढ़ने की प्रेरणा लो। चलेंगे तो आगे बढ़ेंगे। पार वही होता है सफर में चलता है।
मेरे बेटा-बेटियों परेशान होने की जरूरत नहीं है। मध्यप्रदेश सरकार आपके साथ है। किसी भी पल आपको अकेला नहीं रहने देंगे:CM #HappyDiwali pic.twitter.com/zZgiYsCd73
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 23, 2022