NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
केजरीवाल के बयान को सिंगापूर ने किया खारिज, नया स्ट्रेन हमारा नहीं भारत का ही है

सिंगापूर ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के उस बयान को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि नया स्ट्रेन सिंगापूर से आया है और यह भारत में कोरोना की तीसरी लहर ला सकता है। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार से अनुरोध था कि वे जल्द ही सिंगापूर से आने वाली फ्लाइट पर प्रतिबन्ध लगाए। सिंगापूर ने उनके इस बयान पर कहा है कि ‘B.1.617.2’वैरिएंट हाल में आए कोरोना के कई मामलों में पाया गया है और यह भारत में ही सबसे पहले मिला था।

इससे पहले दिल्ली सीएम केजरीवाल ने केंद्र से अपील की थी कि वह सिंगापुर से आने वाली उड़ानों को तुरंत सस्पेंड करे। उन्होंने कहा था कि सिंगापुर में कोरोना का नया वेरिएंट मिला है जो बच्चों के लिए बहुत खतरनाक है।

सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भारतीय मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए एक बयान जारी किया गया और कि इन रिपोर्टों में कोई सच्चाई नहीं है। बयान के मुताबिक, ‘कोई सिंगापुर वेरिएंट नहीं है। कोरोना का B.1.617.2 स्ट्रेन हालिया हफ्तों में कई मामलों में पाया गया है और यह भारत में ही सबसे पहले मिला था।’

भारत में सिंगापुर के दूतावास ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट को कोट करते हुए भी यह बयान जारी किया है।

इससे पहले मंगलवार को ही केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने केजरीवाल को जवाब देते हुए कहा था कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मार्च 2020 से ही बंद हैं और सिंगापुर के साथ एयर बबल भी नहीं है।