सिंगर केके का 53 साल की उम्र में कोलकाता कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के बाद निधन
गायक कृष्णकुमार कुनाथ, जिन्हें केके के नाम से जाना जाता है, जो एक संगीत कार्यक्रम के लिए कोलकाता में थे, का आज शाम (31 मई) को निधन हो गया। वह 53 वर्ष के थे।
बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। मशहूर गायक केके का निधन हो गया है। सिंगर ने 53 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। केके मंगलवार शाम दक्षिण कोलकाता के नजरूल मंच पर सर गुरुदास महाविद्यालय द्वारा आयोजित कंसर्ट में परफॉर्म करने के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। इसके बाद वे अपने होटल के लिए निकल गए, जहां वे अचानक गिर पड़े।
इसके बाद उन्हें रात करीब 10 बजे कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
KK dies at 53: A look back at the musical journey of Bollywood's most versatile singer
Read @ANI Story | https://t.co/h2wk06hmtp#KK #SingerKKDeath #SingerKK pic.twitter.com/EWh2uYA45v
— ANI Digital (@ani_digital) June 1, 2022
केके का पूरा नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ है। केके 53 साल के थे। उन्होंने हिंदी में 200 से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्होंने फिल्म हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्म में भी गाने गाए थे।
अपने 25 साल के करियर में उन्होंने बॉलीवुड के साथ तमिल, तेलगु, पंजाबी फिल्मों के लिए भी गाने गाए थे। अपनी सुरीली आवाज और दमदार परफॉर्मेंस की वजह से दुनिया भर में काफी लोकप्रिय थे।
केके के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। कई हस्तियों ने शोक जाहिर किया है।
It's really shocking that KK passed away and he left this world while performing live concert. You gone so early KK….???#RIPKK pic.twitter.com/aJqkaANPv3
— Prashant Kanojia (@PJkanojia) May 31, 2022
भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे बहुमुखी गायकों में से एक, केके ने कई भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं, जिनमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली शामिल हैं। केके अपने रोमांटिक गानों के लिए काफी ज्यादा मशहूर थे। उनके यू चल जाने से संगीत जगत को बड़ा झटका लगा है।