तो CBSE 12वीं की परीक्षा रद्द हो जाएगी? लाखों छात्रों के भविष्य का फ़ैसला आज

कोरोना की दूसरी लहर के बीच लाखों विद्यार्थियों की भविष्य बीच मँझधार में लटका हुआ है। महामारी के विकराल रूप के दौरान सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परिक्षाएं रद्द कर दी गई तो वहीं 12वीं के परिक्षार्थियां की परीक्षा ली जाए या नहीं इसका फैसला अब तक नहीं हो सका, लेकिन आज इस मामले पर फ़ैसला आ जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक़ 1 जून को शिक्षा मंत्री सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर अहम घोषणा कर सकते हैं।

कोरोना संकट के बीच लगातार यह मांग उठ रही थी कि सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा को भी रद्द कर दिया जाए। फिजिकल तौर पर परीक्षा लेने के बजाए कोई वैकल्पक व्यवस्था की जाए। इस मुद्दे पर आज शिक्षा मंत्री अहम फैसले लेंगे।

सीबीएसई बोर्ड के साथ-साथ काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर अहम फैसला आज दिया जाएगा। 12वीं के विद्यार्थियों के भविष्य पर से आज शिक्षा मंत्री और सीबीएसई बोर्ड पर्दा उठाएंगा और ये तय करेगा कि बोर्ड के एग्जाम होंगे या नहीं।

मालूम हो कि शिक्षाी मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों और शिक्षा बोर्ड्स से 12वीं की परीक्षा को लेकर सुझाव मांगे गए थे। इन सुझाव के आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट को शिक्षा मंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौंप सकते हैं और इसी आधार पर परीक्षा को लेकर फैसला ले सकते हैं। ऐसे में सबकी निगाहें आज के फैसले पर टिकी है।

ये भी पढ़े – नाखून में दिखने वाले आधे चांद का क्या है मतलब, आपके स्वास्थ्य से जुड़ा है यह मामला…