“किसी भी तरह भाजपा को देश बाहर निकालना है”, बिहार दौरे पर पहुँचे चंद्रशेखर राव ने कहा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव बिहार दौरे पर पहुँचे है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया है। बुधवार को चंद्रशेखर राव एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में  भारत-चीन सीमा पर स्थित गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाते हुए उन्हें चेक सौंपा देंगे। इसके अलावा, उन्होंने पिछले दिनों तेलंगाना में अग्निकांड दुर्घटना में मृतक बिहार के 12 कामगारों के परिवारों को भी वित्तीय सहायता प्रदान किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद तीनों नेताओ ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी चंद्रशेखर राव का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया है। इस दौरान यादव ने कहा, ” CM नीतीश कुमार और तेलंगाना CM केसीआर का आज का कार्यक्रम गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों और हाल ही में हैदराबाद में हुए हादसे में मारे गए लोगों को सम्मानित करने के लिए आयोजित हुआ है। बिहार और तेलंगाना की सरकार सभी परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी है।”

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि, “गलवान घाटी में लगभग 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे ये घटना 15 जून 2020 को घटी थी। राज्य सरकार ने तय कर लिया था कि शहीदों के परिवार को 11-11लाख रु.का अनुग्रह योगदान देंगे और इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से शहीदों के परिवार को 25-25 लाख अनुग्रह योगदान दिया गया।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “आज जिस प्रकार से धर्म के नाम पर लोगों को और समाज को तोड़ने का काम किया जा रहा है तथा एक अच्छे भारत को खराब करने का जो प्रयास हो रहा है तो ये देश को कहां ले जाएगा? इसलिए देश की अर्थव्यवस्था खत्म और रुपए का मूल्य गिर गया है आदि।” साथ ही उन्होंने कहा, “नीतीश जी के साथ बातचीत हुई और एक बात पर सहमति बनी कि किसी भी प्रकार से बीजेपी की सरकार को देश से बाहर करना है। 8 साल से नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने हुए हैं लेकिन हर सेक्टर में देश का विनाश हो रहा है, देश के सभी लोग परेशान हैं।”

बता दे, यह आशंका जताई जा रही है की आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष लामबंद हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार महागठबंधन के नेताओ के द्वारा प्रधानमंत्री पद का चेहरा बना कर पेश करने की तैयारी कर रही है। वहीं महागठबंधन का साथी कांग्रेस ने इन सभी आशंकाओं को नकार दिया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी आज कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत विपक्ष एक साथ चुनाव लड़ने पर विचार कर सकते हैं।