उज्जैन में रणबीर-आलिया का विरोध करने वालों को सोना महापात्रा ने लिया आड़े हाथ, सुनाई खरी-खोटी
ब्रह्मास्त्र का बिग प्रमोशन जारी है। फिल्म की स्टारकास्ट लगातार एक राज्य से दूसरे राज्य जाकर फिल्म को प्रमोट कर रही है। हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली में तो फिल्म का ठीकठाक प्रमोशन हो गया लेकिन, उज्जैन में मामला गड़बड़ा गया। उज्जैन के महाकाल मंदिर में रणबीर-आलिया के एंट्री लेने से पहले ही फिल्म और एक्टर्स का कड़ा विरोध शुरू हो गया। जैसे ही रणबीर-आलिया के महाकाल मंदिर में दर्शन करने की जानकारी मिली, बजरंग दल के कार्यकर्ता हाथों में काला झंडा लिए उनका विरोध करने लगे। अकेले अयान मुखर्जी को ही दर्शन करने दिया गया। मंदिर के बाहर काफी भीड़ हो गई थी। आलिया-रणबीर के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अलग-अलग प्रतिक्रिया आने लगी है। सिंगर सोना महापात्रा ने वीडियो को आड़े हाथ लेते हुए बड़ी बात कही है।
सोना महापात्रा ने विरोध करने वालों का किया विरोध
सिंगर ने रणबीर-आलिया का विरोध करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए फटकार लगाई है। ट्विटर पर इससे जुड़े एक वीडियो को रीट्वीट करते हुए महापात्रा ने कहा कि हमे भीड़ शासन का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। इस तरह की हरकत में कोई हीरोगिरी नहीं है। यह सिर्फ बेवकूफी है।
रणबीर के बीफ स्टेटमेंट पर हुआ बवाल
दरअसल, यह सारा बवाल रणबीर कपूर के एक पुराने स्टेटमेंट को लेकर हुआ है, जब रणबीर ने खुद को बीफ (गोमांस) प्रेमी बताया था। इसी बात से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें मंदिर में दर्शन करने से रोका। उन्हें जैसे ही आलिया और रणबीर के महाकाल मंदिर में संध्या आरती में शामिल होने की बात पता चली, परिसर के बाहर कार्यकर्ता बैठ गए। दोनों पति-पत्नी को मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया। यहां तक कि कार्यकर्ताओं ने ब्रह्मास्त्र का विरोध करने की भी बात कही। मौके पर मौजूद पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कार्यकर्ताओं को परिसर में आने से रोका तो काफी हंगामा हो गया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई भी हुई।