“सोनिया गाँधी ने लालू-नीतीश को बतायी औकात”, सुशील मोदी ने नीतीश- लालू पर साधा निशाना

रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात किया था। इस मुलाकात के बाद सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश-लालू पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने दोनों को मात्र 20 मिनट में निपटा कर कमरे से बाहर कर दिया, न इनके साथ फोटो खिंचवाई, न इन्हें दरवाजे तक आकर विदा करने लायक समझा। साथ ही मोदी ने सोनिया गांधी के द्वारा लालू-नीतीश की औकात दिखाने की भी बात किया है। बता दें, रविवार को नीतीश कुमार भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के जन्मजयंती में शामिल होने हरियाणा पहुँचे थे। वहाँ उन्होंने विपक्ष को एकजुट आने का आवाह्न भी किया था।

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कई ट्वीट के माध्यम से नीतीश और लालू पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गाँधी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश का ऐसा तिरस्कार किया कि इन दोनों को राष्ट्रीय राजनीति में अपनी औकात समझ में आ गई होगी। झेंप मिटाने के लिए लालू-नीतीश ने हवा में उठे हाथ मिलाते हुए अपनी तस्वीर जारी की। मोदी ने कहा कि एक राज्य के वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री के साथ मिलने आने पर ऐसी बेरुखी जाहिर करती है कि कांग्रेस को नीतीश कुमार और उनकी विपक्ष जोड़ो यात्रा बिल्कुल पसंद नहीं।

सुशील मोदी ने राहुल गांधी का नाम लेकर कहा कि श्री मोदी ने कहा कि यदि कांग्रेस नीतीश कुमार की लाइन का समर्थन करती, तो पार्टी राहुल गाँधी को प्रोजेक्ट करने वाली “भारत जोड़ो यात्रा” क्यों जारी रखती? इसके साथ ही सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के हरियाणा यात्रा पर भी कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा की हरियाणा के फतेहाबाद की विपक्षी एकता रैली में आमंत्रित 17 शीर्ष नेताओं में से केवल पांच का शामिल होना और सोनिया के दरवाजे पर लालू-नीतीश का तिरस्कृत होना इस बात का संकेत है कि 2024 के संसदीय चुनाव में ढेर सारे “पीएम मैटेरियल” का क्या हस्र होने वाला है।

बता दें, नीतीश कुमार लगातार इस कोशिस में जुटे हुए हैं कि कैसे मोदी सरकार के खिलाफ सभी विपक्षियों को एक मंच में लाया जाए। इसके लिए नीतीश कुमार लगातार विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। वहीं सांसद सुशील मोदी लगातार जदयू-राजद सरकार पर हमलावर नज़र आ रहे हैं। मोदी लगातार बिहार में जंगलराज शासन की वापसी का दावा कर रहे हैं तो वही नीतीश कुमार को अतिमहत्वकांक्षा से भड़ा व्यक्ति बता रहे हैं।