सॉरी शक्तिमान: ‘अगर लड़की लड़के से सेक्स के लिए कहे तो वो धंदा कर रही है’ कहने पर ट्रोल हुए मुकेश खन्ना

टीवी अभिनेता मुकेश खन्ना एक बार फिर से अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए है। इस बार मुकेश खन्ना ने लड़कियों को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी है जिसे लेकर वह सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे है।

अभिनेता मुकेश खन्ना की अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करने को लेकर आलोचना हो रही है जिसमें वह बोल रहे हैं, “अगर कोई लड़की किसी लड़के से कहे कि…’मैं तुम्हारे साथ सेक्स करना चाहती हूं’….तो वह लड़की…लड़की नहीं है, वह ‘धंधा’ कर रही है।”

उन्होंने कहा, “इस तरह की बातें किसी सभ्य समाज की लड़की कभी नहीं कहेगी।”

मुकेश खन्ना का यह वीडियो सामने आते ही लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरी कर दिया है।

एक यूजर ने लिखा- जब शक्ति और मान दोनों लीव पर हों। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-ठीक है कूल, अब एक वीडियो बनाओ सभ्य समाज का लड़का। वहीं एक यूजर ने लिखा- सॉरी शक्तिमान, इस बार आप गलत हो।

मुकेश खन्ना के वर्कफ्रंट की बात करें तो मुकेश खन्ना अपने शो शक्तिमान को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। मुकेश खन्ना का कहना है कि ये फिल्म 300 करोड़ के बजट के साथ बनने वाली है।