दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पाँच विकेट से दिया शिकस्त, मिलर ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

टी20 विश्व कप में भारत को पहली हार मिली है। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पाँच विकेट से शिकस्त दी है। अंतिम ओवर के चौथे गेंद पर दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच अपने नाम कर लिया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने नौ विकेट खोकर 134 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में अफ्रीकी टीम ने 19.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया है। डेविड मिलर ने शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली है। लुंगी एंगीडी को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया है।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन ही बना पाई। भारतीय टीम की बल्लेबाजी आज निराशाजनक रही। सूर्यकुमार यादव को छोड़ दे तो आठ बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। वहीं दो बल्लेबाजों ने 20 का आकंड़ा भी नहीं पार कर पाई। सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों में 68 रन बनाए। वहीं पिछले दोनों मैच में अर्धशतक बनाने वाले विराट कोहली ने इस मैच में मात्र 11 रन बना पाए।

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने भारतीय टीम ढेर हो गई। पर्नेल ने 4 ओवर में 15 रन देखर तीन विकेट अपने नाम कर लिया। वहीं निगड़ी ने चार ओवर 29 रन देकर 4 विकेट झटक लिए हैं। नॉर्टजे ने भी एक विकेट अपने नाम किया है। वहीं अगर हम दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों की बात करें तो सबसे अधिक रन डेविड मिलर ने 46 गेंदों में 59 रन बनाया है। मर्क्रम ने भी 41 गेंदों में 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली है। दक्षिण अफ्रीका ने 19.4 ओवर में यह मैच अपने नाम कर लिया है। अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक दो विकेट अपने नाम किया है। वहीं, शामी, हार्दिक पांड्या और अश्विन ने 1-1 विकेट झटके हैं।