संसद में महंगाई पर जोरदार बहस, निर्मला बोलीं- भारत की तुलना पाक और बांग्लादेश से नहीं हो सकती
लोकसभा में महंगाई पर चर्चा के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार बेहद गंभीर है, और कीमतों पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूरी दुनिया के मुकाबले भारत में महंगाई बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि महंगाई दर को 7 फीसदी से नीचे रखा जाए, और सरकार इसमें कामयाबी रही है।
In 2012-13, CPI-based inflation was 10.05%, it was 9.38% in 2013-14, in 2014-15 it was 5.83% and in 2015-16 it was 4.91%. It was 6.16% in 2020-2021. But it was nothing compared to 10%: FM Nirmala Sitharaman in Lok Sabha pic.twitter.com/Sns5ERxVKG
— ANI (@ANI) August 1, 2022
उन्होंने कहा कि विपक्ष का सरकार पर आरोप लगाने से पहले कहा कि यूपीए सरकार के आंकड़े को एक बार देखना चाहिए। यूपीए के दौरान 9 से 10 फीसदी तक महंगाई दर पहुंच गई थी, इसलिए कांग्रेस को महंगाई के खिलाफ बोलने का अधिकार नहीं है। वित्त मंत्री ने कहा कि महंगाई को कम करने के दलहन और तिलहन पर इम्पोर्ट ड्यूटी कटौती की कई है। मसूर दाल पर इम्पोर्ट ड्यूटी 30 फीसदी से घटाकर जीरो कर दिया गया है। स्टील के रॉ मेटेरियल कस्टम ड्यूटी में कटौती की गई है। जिसके बाद घरेलू बाजार में स्टील की कीमतों में गिरावट आई है।
Differentiating India from its vulnerable neighbours, Raghuram Rajan further added that "New Delhi is less indebted", calling it a good sign: FM Nirmala Sitharaman in Lok Sabha pic.twitter.com/66jZSZOw3L
— ANI (@ANI) August 1, 2022
लोकसभा में वित्त मंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया में महंगाई है। लेकिन भारत में केवल खाने-पीने की चीजें महंगी होने से महंगाई बढ़ी है। साथ ही पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी का असर भी महंगाई दर पर पड़ा है। सरकार लगातार महंगाई को 7 फीसदी से नीचे लाने की कोशिश कर रही है।
Pandemic, second wave, Omicron, Russia-Ukraine (war), even today largest supply components in China are under lockdown…in spite of that, we have held inflation well within 7% or below. That has to be recognised: FM Nirmala Sitharaman in Lok Sabha pic.twitter.com/aglig9yGDb
— ANI (@ANI) August 1, 2022
भारत की पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से तुलना नहीं कर सकते हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश लगातार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से लगातार बिलियन डॉलर की मांग कर रहा है। बांग्लादेश आईएमएफ से 4.5 बिलियन डॉलर मांग रहा है, जबकि पाकिस्तान 7 बिलियन डॉलर मांग रहा है। जबकि भारत के पास विदेशी मुद्रा भंडार समुचित है। एक सवाल के जवाब में निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि महंगाई से मुकाबले के लिए आरबीआई अच्छा काम कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर है।
Today morning we announced GST collection for entire month of July. In July 2022, we garnered the second highest level ever since the introduction of GST – which is Rs 1.49 Lakh Crores. This is the fifth consecutive month that collections have been above Rs 1.4 Lakh Crores: FM pic.twitter.com/Xw16IKmsdo
— ANI (@ANI) August 1, 2022
निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि भारत पर मंदी का कोई असर नहीं पड़ा है। ये कहना कि भारत मंदी की चपेट में आ गया है, ये बिल्कुल गलत है। तमाम ग्लोबली चिंताओं के बीच वैश्विक एजेंसियां कह रही हैं कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है। वित्त मंत्री ने कहा कि यूपी की एक बच्ची ने पेंसिल की बढ़ती कीमतों को लेकर पीएम मोदी को खत लिखा है. हम देश को आश्वस्त करते हैं कि पेंसिल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।