5G के पहले फेज में मिलेगी इतनी स्पीड, फ़ोन में ऐसे काम करेगी 5G, जानिए सभी जरूरी बातें
5G के रोलआउट फेज में मोबाइल ग्राहकों को 600 मेगाबिट्स प्रति सेकेंड तक की स्पीड मिलेगी। यह उम्मीद की जाती है कि हैंडसेट यानि मोबाइल फोन उसी तरह काम करेंगे जैसे पेशेवर कंप्यूटर अनुप्रयोगों तक पहुंचने और डेटा को संसाधित करने के लिए करते हैं। यह बात उद्योग के जानकारों ने कही है। रिलायंस जियो ने चार शहरों- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में चुनिंदा ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है और भारती एयरटेल ने आठ शहरों- दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद में 5जी हैंडसेट वाले सभी ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है। , नागपुर और सिलीगुड़ी। 5जी सेवा शुरू कर दी गई है।
First phase of 5G: जानिए कंपनियों ने क्या कहा
दोनों कंपनियों के ग्राहकों को 5जी सेवाएं लेने के लिए अपनी मौजूदा सिम बदलने की जरूरत नहीं होगी। रिलायंस जियो ने कहा है कि उसके ग्राहक ‘बीटा ट्रायल’ के तहत 5जी सेवाओं का लाभ तब तक लेते रहेंगे, जब तक कि किसी शहर का ‘नेटवर्क कवरेज’ काफी हद तक पूरा नहीं हो जाता। कंपनी एक गीगाबिट प्रति सेकंड (जीबीपीएस) तक की गति के साथ असीमित 5जी इंटरनेट प्रदान करने का दावा करती है। हालांकि, क्षेत्र के विशेषज्ञों का मानना है कि गति का यह स्तर मोबाइल स्टेशनों के बहुत करीब उपलब्ध होगा।
डाउनलोड स्पीड बढ़ेगी
एरिक्सन के नेटवर्क सॉल्यूशंस के स्ट्रैटेजिक नेटवर्क डेवलपमेंट के प्रमुख थियावाशेंग एनजी ने कहा, “5जी रोलआउट चरण से 600 एमबीपीएस तक की गति देने की उम्मीद है। इसकी वजह नेटवर्क पर ‘कॉल’ और ‘डेटा’ का कम इस्तेमाल है। हालांकि, पूरी तरह से लागू होने पर भी यह 200-300 एमबीपीएस की गति हासिल कर लेगा। इसका मतलब है कि 600 एमबीपीएस की स्पीड से करीब दो घंटे का ‘हाई डेफिनिशन’ सिनेमा 6 जीबी फाइलों के साथ एक मिनट 25 सेकेंड में डाउनलोड किया जा सकता है। हो सकता है। वहीं, एक 4K सिनेमा को डाउनलोड करने में लगभग तीन मिनट का समय लगेगा।
फोन को इस तरह सेट करना होगा
जो ग्राहक 5G हैंडसेट खरीदते हैं या जिनके पास 5G-सक्षम हैंडसेट है, उन्हें अपनी नेटवर्क सेटिंग में 5G विकल्प दिखाई देगा और सेवा का लाभ उठाने के लिए इसे चुनना होगा। एक बार ग्राहक के क्षेत्र में 5G उपलब्ध हो जाने पर, उनके हैंडसेट पर मोबाइल नेटवर्क डिस्प्ले 4G के बजाय 5G दिखाना शुरू कर देगा। पब्लिक सेक्टर बीएसएनएल के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनियां 5जी सर्विस लॉन्च होने तक फ्री सर्विस दे सकती हैं। इसकी मदद से वे ग्राहकों को नई सेवाओं के लाभों से अवगत करा सकेंगे।