Sunny Deol की फिल्म Chup Revenge Of The ArtistChup का टीजर हुआ रिलीज,   Guru Dutt को समर्पित किया गया टीजर

सनी देओल (Sunny Deol) के फैंस के लिए अच्‍छी खबर है। पिछले काफी समय से उनकी फिल्‍म ‘चुप: रीवेंज ऑफ द आर्टिस्‍ट’ (Chup Revenge Of The Artist) की चर्चा हो रही है। अब इसका आधिकारिक टीजर सामने आया है। आर बाल्कि (R Balki) इसके डायरेक्‍टर हैं और उन्‍होंने इस फिल्‍म को मशहूर दिवंगत अभिनेता गुरु दत्‍त (Guru Dutt) को समर्पित किया है। आज उनकी बर्थ एनिवर्सिरी है और इसी मौके पर फिल्‍म मेकर ने ‘चुप’ का टीजर (Chup Teaser) जारी किया है। ‘चुप’ में सनी देओल के साथ कई जानेमाने एक्‍टर्स हैं। इसमें साउथ स्‍टार दुलकर सलमान भी शामिल हैं। इनके अलावा पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरि भी अहम भूमिकाओं में हैं। ‘चुप’ के टीजर में सनी, दुलकर और श्रेया की झलक देखने को मिली है।

https://www.instagram.com/reel/Cfxz1PsJA7m/?utm_source=ig_web_copy_link

दुलकर ने ट्विटर पर ‘चुप’ का टीजर शेयर किया है और गुरु दत्‍त को समर्पित करते हुए लिखा है कि आप हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। श्रेया धनवंतरि ने भी टीजर को फैंस के साथ साझा किया है। यहां तक कि अमिताभ बच्‍चन ने भी ‘चुप’ का टीजर ट्विटर पर शेयर किया है। टीजर धमाकेदार है। गुरु दत्‍त के चाहने वाले जरूर देखेंगे। आइकॉनिक सॉन्‍ग ‘वक्‍त ने किया क्‍या हसीं सितम’ भी ओरिजनल रूप में रखा गया है।

https://www.instagram.com/reel/Cfxzln_jZhx/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें ‘चुप’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्‍म है। इसे आर बाल्कि ने लिखा भी है और डायरेक्‍ट भी किया है। उन्‍होंने इस फिल्‍म को गुरु दत्‍त को समर्पित किया है, जो 10 अक्‍टूबर, 1964 को 39 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। उन्‍होंने प्यासा, कागज के फूल, बाजी, चौदहवीं का चांद, साहिब बीवी और गुलाम जैसी बेहतरीन फिल्में इंडस्‍ट्री को दीं। ‘चुप’ इसी साल रिलीज होगी। सनी की पिछली फिल्‍में कुछ खास नहीं कर पाई थीं। मगर ‘चुप’ का टीजर देखकर उम्‍मीदें जगी हैं।