NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बिहार का अस्पताल बना गंदगी का अड्डा, DMCH के अधीक्षक ने भी व्यवस्था पर उठाए सवाल

बिहार के अस्पतालों की जर्जर हालत पर आए दिन खबरें आती रहती है। अस्पतालों की बदइंतजामी किसी से छिपी नहीं है। एक बार फिर इसी मामले को लेकर सुर्खियों में है। अबकी बार DMCH अस्पताल के व्यवस्था पर दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय के अधीक्षक मनीभूषण शर्मा ने ही सवाल खड़े कर दिए हैं उन्होंने दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल परिसर की स्थिति काफी खराब बताया।

मनीभूषण शर्मा ने बताया, “डीएमसीएच का कैंपस बिना बाउंड्री वॉल के है और निचला(लो लाइंग) है। इसके निचला होने की वजह से पानी भर जाता है, गंदगी है, बिल्डिंग पुरानी हो गई है।”

DMCH में 26 सालों से कार्यरत के नर्स ने बताया कि हल्की सी बारिश में सारा अस्पताल परिसर पानी से भर जाता है और हमें हर रोज उसी रास्ते से गुजरना पड़ता है। नर्स ने आगे बताया कि परिसर में चारों तरफ कचरा भरा पड़ा है कोई सफाई नहीं होती, इधर उधर सुअर घूमते मिलते हैं।

वहीं, दरभंगा के उप विकास आयुक्त से इस बारे सवाल पूछा गया तो वह इन आरोपों से इनकार करते नजर आए। उन्होंने कहा, “DMCH की पुरानी बिल्डिंग में कोविड वार्ड नहीं चलाया गया, कोविड वार्ड नर्सिंग की नई बिल्डिंग में चलाया गया। दरभंगा में निचले इलाके में पानी का जमाव हो जाता था, अगले 15 दिन में वहां सड़क बनने का आदेश दिया गया है। कूड़े को हटाया गया और लगातार हटाया जा रहा है।”