NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सुरजेवाला बोले- पेट्रोल 100 और सरसो  तेल 200 पार, 73 साल में देश की सबसे कमजोर सरकार

देश में बेरोजगारी व महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया है।उन्होंने इसके लिए मोदी सरकार के 7 साल के कार्यकाल को दोषी ठहराया है। साथ ही सुरजेवाला ने यह भी कह दिया कि, 73 साल में देश सबसे कमजोर सरकार साबित हुई है।

कांग्रेस महासचिव व पूर्व मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने देश में बेरोजगारी दर 11% प्रतिशत पार हो जाने का आरोप जड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की बदौलत देश के युवाओं के भविष्य पर ग्रहण लग गया है।

सुरजेवाला ने अपने एक ट्वीट में कहा,

देश को एक नाकाम, नाकारा, नासमझ सरकार का बोझ ढोते हुए आज 7 साल हो गए। देश भुगत रहा है क्योंकि 7 साल में बेरोज़गारी 11.3% हो गई। कई प्रांतों में पेट्रोल 100 और सरसो का तेल 200 रुपये पार कर चुका है। ये 73 साल में देश की सबसे कमजोर सरकार साबित हुई है।

ये भी पढ़े – जल्द गिरफ्तार होगा भगोड़ा मेहुल चौकसी, डोमिनिका पहुंचा भारत का विमान, एंटीगुआ के PM ने की पुष्टि