सुशील मोदी ने बिहार के एक और मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- नीतीश ने दूध की रखवाली का जिम्मा बिल्ली को दिया
राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने राजद कोटे के एक और मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने खनन मंत्री रामानंद यादव को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि सीएम ने दूध की रखवाली का जिम्मा बिल्ली को दे दिया है। राजद प्रमुख लालू यादव का संबंध बालू माफियाओं से होने की बात कहते हुए सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री से खनन विभाग राजद कोटे से लेने का आग्रह किया। मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार शुचिता की बात करते हैं तो हमने जो सवाल उठायें हैं उसका जवाब दें।
लालू बालू का पुराना रिश्ता है, बालू माफियाओं ने एक दिन में खरीदे राबड़ी के 8 फ्लैट्स बालू विभाग राजद से छीन कर अन्य दल को दें I https://t.co/Rmv1SrCSte
— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) September 8, 2022
सुशील मोदी ने राजद प्रमुख लालू यादव का संबंध बालू माफियाओं से होने का सबूत पेश किया है। उन्होंने कहा कि बालू माफिया सुभाष यादव और पूर्व विधायक अरुण यादव का लालू परिवार से काफी करीबी संबंध है। बालू से अवैध कमाई से एक पार्टी विशेष की तिजोरी को भरा जा रहा है। इस धंधे में राजद के लोग शामिल हैं। ऐसे में खनन विभाग जिसके अंदर ही बालू का कारोबार होता है उस विभाग का मंत्री रामानंद यादव को बनाया गया। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खनन मंत्री रामानंद यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। साथ ही यह विभाग राजद कोटे से अलग करें।
#पूछता_है_बिहार
राजनीतिक सुचिता की बात करने वाले #मुख्यमंत्री_नीतीश_कुमार जी क्या मंत्रिमंडल में शामिल आरोपियों और अपराधियों के आगे नतमस्तक हैं ?
क्या #सुशासन_बाबू की छवि बरकरार रखने के लिए आपने #गया_जी में इनका भी पिंडदान किया है ?
इनकी बर्खास्तगी कब ?— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) September 8, 2022
सुशील मोदी ने कहा कि अब खनन विभाग के पदाधिकारियों को कार्यालय में घुसकर धमकी दी जा रही है। पूर्व मंत्री कार्तिक कुमार फरार हैं। उन्होंने कहा कि कार्तिक अपने माल में ठाठ से बैठे हुए हैं। पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। उसी तरह से खनन अधिकारी को धमकी देने वाले माफिया पर कोई कार्रवाई होगी? सुशील मोदी ने कहा कि एक कहावत है कि दूध की रखवाली बिल्ली को…..। ऐसा ही हुआ है। माइंस डिपार्टमेंट उस पार्टी और व्यक्ति को दिया गया जिसका पूरा संबंध बालू माफिया से है।
#पूछता_है_बिहार
क्या #प्रधानमंत्री_नरेंद्र_मोदी के विरोध के नाम पर #नीतीश_कुमार जी माफियाओं के सरगना के साथ हो लिए हैं ?
बिहार को भ्रष्टाचारमुक्त बनाने चले #मुख्यमंत्री जी राजद के दागी
मंत्री रामानंद यादव, सुरेंद्र यादव,ललित यादव आदि के साथ काम करने में घुटन नहीं होती ?— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) September 8, 2022
मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार मुद्दों पर बात करें, इधर उधर की बात न करें। हमने जो सवाल उठाए हैं, उसका जवाब दें। मोदी ने कहा कि हम पर रामानंद यादव ने आरोप लगाए थे। इस पर उन्हें नोटिस दिया गया है। दो-चार दिनों में मानहानि का केस भी दर्ज किया जाएगा। इसी तरह के आरोप मनोज झा ने लगाए थे। हम ने मानहानि का मुकदमा किया था। कोर्ट ने पिछले हफ्ते ही संज्ञान लिया है।
उम्मीद थी #मुख्यमंत्री_नीतीश_कुमार जी भ्रष्टाचारियों पर सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे लेकिन हुआ नहीं. व्यवहार- स्वभाव में बदलाव राजनीतिक मज़बूरी बन गयी है ?#लालू_प्रसाद ने बालू माफियाओं को संरक्षण देने हेतु रामानन्द यादव को मंत्री बनवाया. मुख्यमंत्री राजद से विभाग छिनेंगे ?
— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) September 8, 2022