फुलवारीशरीफ मामले में तीन नाम वाला संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, इन 26 लोगों पर एफआईआर दर्ज़
पटना के फुलवारीशरीफ से पीएफआई के दो आतंकियो के गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा है। शुक्रवार को पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाक़ो में अहले सुबह3बजे दबिश डाली। पीएफआई और एसडीपीआई के कार्यालय पर छापेमारी के दौरान मकान मालिक सहित दो लोगों को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस दौरान पटना पुलिस ने कई संदिग्ध पेम्पलेट, दस्तावेजों को भी बरामद किया है। पुलिस के करवाई के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
वहीं फुलवारीशरीफ मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। गजवा ए हिंद ग्रुप बनाकर पाकिस्तान के कई लोगों को ग्रुप में जोड़ने के आरोप में फुलवारी शरीफ से इलियास उर्फ ताहिर उर्फ मगरूब नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। 3 नाम वाला यह शख्स व्हाट्सएप और मैसेंजर ग्रुप के जरिए पाकिस्तान और बंगलादेश बात करता था।
बता दें, बुधवार को पटना के फुलवारी शरीफ से दो व्यक्ति अतहर परवेज और जलालुद्दीन को पहले गिरफ्तार किया गया था। पीएफआई और एसडीपीआई के ये सक्रिय सदस्य भारत को 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने की योजना पर काम कर रहे थे। इनका प्लान डीकोड होने के बाद खलबली मच गई है। इसके साथ ही मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है। एफआईआर में 26 लोगों को नामजद बनाया गया है। प्राथमिकी के अनुसार तामिलनाडु और केरल से 12 लोग आये थे जो लोगों को शारीरिक प्रशिक्षण के साथ ही तलवारबाजी की भी ट्रेनिंग दे रहे थे।
एफआईआर इन लोगों पर हुआ दर्ज़:-
1. अतहर परवेज, झारखंड पुलिस से रिटायर्ड एसआई और गुलिस्तान मुहल्ला, फुलवारी शरीफ पटना के निवासी
2. मो. जलालुद्दीन, नया टोला, फुलवारी शरीफ, पटना
3. शमीम अख्तर, खासगंज, सोहसराय, नालंदा
4. रियाज मॉरिफ उर्फ बब्लू, कुआंवा, चकिया, पूर्वी चम्पारण
5. सनाउल्लाह उर्फ आकिब, शकरपुर भरवाड़ा, सिंगवारा, दरभंगा
6. तौसिफ आलम, मकिया, बेनीपट्टी, मधुबनी
7. महबूब आलम उर्फ महबूब नदवी, रामपुर बंशीबारी, हसनगंज, कटिहार
8. एहसान परवेज उर्फ एहसान इंजीनियर, अरतीया, जोकीहाट, अररिया
9. मो. सलमान, वर्तमान पता पटना में सब्जीबाग स्थित PFI का ऑफिस, मूल निवासी मधुबनी का
10. मो. रसलान, PFI का राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का सदस्य सह बिहार-बंगाल क्षेत्रिय समिति का सचिव
11. महबुबूर रहमान, न्यू अजिमाबाद कॉलोनी, सुल्तानगंज, पटना
12. इम्तियाज दाउदी, मिल्लत कॉलोनी, फुलवारी शरीफ, पटना
13. महबूब आलम, नूर मस्जिद शरीफ कॉलोनी, सुल्तानगंज और स्वामी पटना मशीन टूल्स, एग्जीविशन रोड, पटना
14. खलीकुर जमा, गोनपुरा, फुलवारी शरीफ, पटना
15. मो. अमीन आलम, फुलवारी शरीफ के गोनपुरा में स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के कर्मचारी हैं
16. जिशान अहमद, मिल्लत कॉलोनी, फुलवारी शरीफ, पटना
17. रियाज अहमद, छोटकी छपरा, कटहरा, वैशाली
18. मंजर परवेज, गुलिस्ता, फुलवारी शरीफ, पटना
19. नुरुद्दीन जंगी उर्फ एडवोकेट नुरुद्दीन, उर्दू बाजार, शेर मोहम्मद गली, दरभंगा
20. मो. रियाज उर्फ रियाज उर्फ रियाज फरंगीपेट, PFI के राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं और SDPI के बिहार प्रभारी हैं दक्षिण कन्नड़, बनतवाल
21. मो. अंसारूल हक उर्फ अंसार, मिथलांचल यूनिट का प्रभारी निदेशक और मधुबनी के लदनियां का रहने वाला
22. मो. मुश्तिकिन, सकरपुर, सिंघवारा, दरभंगा
23. मंजहरूल इस्लाम उर्फ मंजहर इमाम, गौरीहार खलीक नगर, मुजफ्फरपुर
24. अब्दुर रहमान, कठोतियां जगदीशपुर, कटिहार
25. अरमान मलिक, अलबा कॉलोनी, फुलवारी शरीफ, पटना
26. परवेज आलम उर्फ अरशद अली, रूदलपुर जलालपुर, सारण PFI में राज्य कमेटी सदस्य है