NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दी मात, स्टोइनिस ने जड़े शानदार अर्ध शतक

मंगलवार यानी 25 अक्टूबर को खेले गए ICC टी-20 वर्ल्ड कप के एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात दी। ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के ताबड़तोड़ नाबाद अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को अपने नाम किया।

बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज पाथुम निस्सांका ने 45 गेंदों में दो चौकों की मदद से 40 रन बनाए। उनके अलावा चरिथ असलंका ने 25 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38* रन की बहुमूल्य पारी खेली। धनंजय डी सिल्वा ने भी 26 रन का अहम योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और एश्टन एगर सभी ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। बता दें, एडम जम्पा की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इस मैच में शामिल नहीं किया गया था और उनकी जगह एश्टन एगर को प्लेइंग XI में शामिल किया गया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरूआत काफी धीमी रही। टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 10 गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मिचेल मार्श भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और महज 17 रन पर धनंजय डी सिल्वा का शिकार बने। ग्लेन मैक्सवेल ने 12 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 23 रन की आक्रामक पारी खेली।

मार्कस स्टोइनिस ने अपनी पारी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने 18 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 59* रन की धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान एरोन फिंच ने भी 31 रन का अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतना बेहद जरूरी था और उन्होंने काफी शानदार तरीके से इस मुकाबले को अपने नाम किया।

श्रीलंका की ओर से धनंजय डी सिल्वा, महीष तीक्षना और चमिका करुणरत्ने ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। मार्कस स्टोइनिस को उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। ऑस्ट्रेलिया को अब अपना अगला मुकाबला 28 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलना है।