ऑनलाइन लीक हुई तापसी पन्नू की ‘Dobaaraa’, बॉक्स ऑफिस पर भी बेहद खराब ओपनिंग
तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ रिलीज से सिर्फ एक दिन बाद ही पायरेसी करने वालों का शिकार हो गई है। फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और 20 अगस्त को ये पूरी की पूरी फिल्म पायरेसी पोर्टल तमिल रॉकर्स पर लीक कर दी गई है। इसके अलावा इस फिल्म को Movierulez और मैसेंजर एप्लिकेशन Telegram पर भी लीक कर दी गई है। फिल्म को जमकर डाउनलोड और शेयर किया जा रहा है।
#Dobaaraa is off to a DISASTROUS start at the box office, film is registering merely 2-3% occupancy while many early shows are getting canceled due to NO AUDIENCE..
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 19, 2022
कितना है फिल्म दोबारा का बजट?
बता दें कि तापसी पन्नू स्टारर फिल्म Dobaaraa का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है और महज 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है। फिल्म के प्री रिलीज शोज को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। माना जा रहा था कि फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा बिजनेस कर लेगी। फिल्म का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 50 रुपये से भी कम रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 20 से 35 लाख रुपये के बीच कमाए हैं और इसका लाइफटाइम कलेक्शन डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं होगा।
BOX OFFICE PREDICTION #Dobaaraa –
Opening day- ₹ 20 -35 lakh
Lifetime – ₹ 1.25- 1.50 cr pic.twitter.com/8FEbV7j8VW— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 17, 2022
कितना है फिल्म दोबारा का बजट?
बता दें कि तापसी पन्नू स्टारर फिल्म Dobaaraa का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है और महज 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है। फिल्म के प्री रिलीज शोज को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। माना जा रहा था कि फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा बिजनेस कर लेगी। फिल्म का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 50 रुपये से भी कम रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 20 से 35 लाख रुपये के बीच कमाए हैं और इसका लाइफटाइम कलेक्शन डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं होगा।