तेलगु फ़िल्म “हनुमान” का टीजर रिलीज, दर्शकों ने आदिपुरुष को किया ट्रोल

फिल्म मेकर प्रशांत वर्मा ने अपनी नयी फिल्म हनुमान का टीजर रिलीज कर दिया है. ये उनकी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है. टीजर रिलीज होते ही फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगी है. मेकर्स का बोलना है कि फिल्म को बनाने में 12 करोड़ का खर्चा आया है लेकिन टीजर को देखकर व्यूअर्स का बोलना है कि फिल्म का वीएफएक्स रिसेंट में बनी कई बड़े बजट के फिल्मों से बेहतर है. फैंस इस फिल्म के टीजर की तुलना आदिपुरुष के वीएफएक्स से भी कर रहे हैं.

हनुमान जी के कैरेक्टर पर बेस्ड है फिल्म

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि फिल्म का मुख्य भूमिका हनुमान जी से प्रेरित बताया जा रहा है. टीजर के बैकग्राउंड में प्राचीन काल से लेकर वर्तमान काल की कहानी को मिक्स-अप करके दिखाने की प्रयास की गई है. फिल्म में बहुत बढ़िया वीएफएक्स और म्यूजिक इफैक्ट्स के साथ जबरदस्त बैकग्राउंड स्कोर देखने को मिला है. फिल्म के टीजर से हॉलीवुड फिल्मों की झलक देखने को मिल रही है.

हनुमान के टीजर को देखकर लोगों ने आदिपुरुष को किया ट्रोल

टीजर रिलीज होते ही फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगी है. सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म के टीजर और पोस्टर को शेयर करते हुए इसकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स हनुमान के टीजर को देखकर आदिपुरुष को ट्रोल करने में लग गए हैं. लोगों का बोलना है हनुमान का वीएफएक्स आदिपुरुष से 200 प्रतिशत बेहतर है. सोशल मीडिया यूजर्स आदिपुरुष और हनुमान के बजट की भी तुलना कर रहे हैं. यूजर्स का बोलना है जो काम आदिपुरुष के मेकर्स 600 करोड़ में नहीं कर पाए वो काम हनुमान के मेकर्स ने केवल 12 करोड़ में कर दिया.