तेजस्वी ने मंत्रियों के लिए जारी किया फरमान, नई गाड़ी खरीदने पर मनाही सहित कई आदेश

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजद कोटे के सभी मंत्रीयो को फ़रमान जारी है. उन्होंने निर्देश दिया है कि कोई भी मंत्री नई गाड़ी नहीं ख़रीदेंगे. इसके अलावा तेजस्वी यादव ने मंत्रीयो को अपने काम में ईमानदारी, पारदर्शिता को बढ़ाने की बात कही है. ऐसे फ़ैसले लेने का कारण यह माना जा रहा है क्योंकि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से किसी न किसी विवाद में घिरी हुई है. लगातार बिहार में हो रहे आपराधिक घटनाओं पर भाजपा हमलावर है. तो वहीं पिछले दिनों भाजपा और अधिक हमलावर तब हो गई जब विभागीय बैठक में तेजप्रताप यादव के साथ उनके जीजा मौजूद थे. यहाँ ध्यान देने की बात यह कि तेजप्रताप यादव के जीजा किसी भी पद पर नहीं हैं. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ उनके राजनीतिक सलाहाकार विभागीय बैठक में मौजूद होने पर भी सवाल उठा है.

तेजस्वी ने यह फ़ैसला लिया है…….

सरकार में राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से बने मंत्री विभाग में अपने लिए कोई भी नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे.

राष्ट्रीय जनता दल के मंत्री उम्र में उनसे बड़े कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक या किसी भा अन्य व्यक्ति को पाँव नहीं छूने देंगे. शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते व आदाब की परंपरा को ही बढ़ावा देंगे.

सभी मंत्रीयों से आग्रह है कि उनका सभी के साथ सौम्य और शालीन व्यवहार हो तथा बातचीत सकारात्मक रहे. सादगी से पेश आते हुए सभी जाति/धर्म के गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को अविलंब प्राथमिकता के आधार पर मदद करेंगे.

किसी से भेंट स्वरुप पुष्पगुच्छ/गुलदस्ता लेने-देने के स्थान पर किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देगें. और इस आशय कै आग्रह लगातार करेंगे.

सभी विभागीय मंत्रीगण आदरणीय मुख्यमंत्री जी, बिहार सरकार एवं अपने अधीनस्थ विभागों, कार्य योजनाओं और विकास कार्यों का सोशल मीडिया पर लगातार प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि जनता को आपके हरेक पहलकदमी की सकारात्मक जानकारी प्राप्त हो सके.

सभी विभागीय कार्यों में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ईमानदारी, पारदर्शिता, तत्परता और त्वरित क्रियान्वयन की कार्यशैली को बढ़ावा देंगे.