सीएम नीतीश पर तेजस्वी का तीखा प्रहार, कहा- माना ये महामारी है, निकम्मी सरकार हमारी है

बिहार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से उजागर हुई स्वास्थ्य व्य्व्स्थाओं की बदतर हालात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर है। ख़ासकर बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेकर लगातार हमला बोल रहे है।

उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि माना ये महामारी है, निकम्मी सरकार हमारी है।मगर हर बिहारवासी तक मदद पहुंचाने को, हमने भी की तैयारी है। पूर्ण समर्पण के साथ राजद कार्यकर्ता इस संकट की घड़ी में ज़रूरतमंदो के साथ खड़े है।

वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि बिहार के मधुबनी जिले में कागजों पर कार्यरत यह (PHC) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। इसकी दशा आप स्वयं देखिए। वर्षों से यह बंद है।
इसके संचालन के नाम पर आवंटित फंड कहाँ जाता होगा? नीतीश कुमार के संगठित भ्रष्टाचार के सौजन्य से बिहार में ऐसे हज़ारों स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े है।

वहीं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि “बिहार में कोरोना जांच का आंकड़ा पहुंचा 2 करोड़ 91 लाख से ज्यादा” पिछले 24 घंटे में 1 लाख 28 हजार 033 जांच की गई। बिहार में अभी तक कुल 2 करोड़ 91 लाख 36 हजार 281 जांच की जा चुकी हैं।

ये भी पढ़े – गांव में कोविड वैक्सीनेशन बना चुनौती, स्वास्थ विभाग की टीम को देख नदी में कूदे लोग