दूरसंचार मंत्री का बड़ा एलान, इस दिन से शुरू होगा 5जी इंटरनेट सेवा
भारत में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया फिलहाल अंतिम चरण में है। भारत में टेलीकॉम सेक्टर में आने वाले समय में बड़े बदलाव होने वाले हैं। इसको लेकर दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने 5जी स्पेक्ट्रम आवंटित करने को लेकर यह बयान दिया है।
इस दिन से मिलेगी 5G स्पीड
अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद कंपनियों को तुरंत स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिया जाएगा। सरकार यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि लोग अक्टूबर की शुरुआत से 5जी स्पीड का आनंद लेना शुरू कर दें।
इस दौरान कुछ दिक्कतें आने पर भी यह प्रक्रिया नवंबर-दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह सरकार द्वारा संचालित सरकार है, हमने कहा है कि हमें जल्दी काम करना है।
Union Minister for Railways, Communications, Electronics & Information Technology @AshwiniVaishnaw will address a press conference on “Indian #5G Opportunity”
🗓️Today (July 30, 2022) at🕔5 PM
Venue📍Taj Land’s End Hotel, MumbaiWatch LIVE at https://t.co/wDikWkwRO8@DoT_India
— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) July 30, 2022
स्पेक्ट्रम की बिक्री 71 प्रतिशत बढ़ी
केंद्रीय आईटी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नीलामी किए गए कुल स्पेक्ट्रम का लगभग 71 प्रतिशत अनंतिम रूप से बेचा गया है। उन्होंने कहा कि इसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
23 राउंड के बाद शुक्रवार को हुई 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में 1,49,855 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं। रिलायंस जियो 5जी स्पेक्ट्रम के लिए सबसे बड़ी बोली लगाने वाली कंपनी थी। इसके बाद भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और गौतम अडानी की कंपनी का नंबर आता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्पेक्ट्रम कैसे आवंटित किया जाए, इस पर कोई कानूनी ढांचा या ढांचा नहीं है। स्पेक्ट्रम एक ऐसा उपकरण है जिसका उपयोग अधिकतम क्षमता के लिए किया जाना चाहिए, इसलिए प्रयास किए जाने चाहिए।