आतंकी फंडिंग मामलाः हवाला एजेंट यासीन गिरफ्तार, कश्मीर के आतंकियों के लिए जुटाता था फंड

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जॉइंट आपरेशन में गुरुवार को एक हवाला एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। यह एजेंट लश्कर और अल बद्र जैसे आतंकी संगठनों को हवाला के जरिए रकम मुहैया करवाता था। मोहमद यासीन नाम के इस हवाला ऑपरेटर ने कश्मीर के एक आतंकी को 10 लाख रुपये ट्रांसफर भी किए थे।  इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दी है।

विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने बताया कि आरोपी की पहचान तुर्कमान गेट निवासी मोहम्मद यासीन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को केंद्रीय एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से मीना बाजार से आतंकी गतिविधियों को फंडिंग करने और संचालन करने वाले एक व्यक्ति के बारे में खबर मिली थी। उन्होंने बताया, ‘इसके बाद एक छापेमारी टीम का गठन किया गया और मीना बाजार में और उसके आसपास तैनात किया गया और प्रतिष्ठान के मालिक मोहम्मद यासीन को गिरफ्तार कर लिया गया।’

पुलिस ने बताया कि 17 अगस्त को यासीन ने जम्मू-कश्मीर के आतंकी अब्दुल हामिद मीर को राज्य में आतंकवादी गतिविधियों में आगे इस्तेमाल के लिए करीब 10 लाख रुपये दिए। धालीवाल ने कहा कि इस मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है और पुंछ निवासी अब्दुल हमीद मीर को जम्मू बस स्टैंड से 10 लाख रुपये की आतंकी फंडिंग राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है।