NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में शराब दुकान पर आतंकी हमला, एक नागरिक हुई की मौत

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक शराब दुकान पर मंगलवार (17 मई) को आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में एक की मौत हो गयी और तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिस इलाके में आतंकियों ने दूकान पर ग्रेनेड से हमला किया वो काफी सुरक्षित इलाका में से एक माना जाता है।

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने रात करीब 8:30 बजे कोर्ट रोड पर स्थित शराब की दुकान पर C फेंका जिसमें तीन लोग घायल हो गए। बाकी मामले में और जानकारी जुटाई जा रही है। जानकारी के अनुसार घटना जिले के दीवान बाग इलाके की है। हमले के तुरंत बाद हाई सिक्योरिटी जोन वाले इलाके को पुलिस ने घेर लिया था।

बता दें कि जिस इलाके की शराब दुकान पर आंतकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है उस जगह के आसपास बारामूला का डीआईजी, एसएसपी और सेना के टॉप अधिकारियों का ऑफिस भी है। फिलहाल घटना के संबंध में और अधिक जानकारी अभी सामने आनी बाकी है।

मालूम हो कि पिछले दिनों भी आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के अमीराकदल बाजार में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया था। इस हमले में करीब दो दर्जन लोग घायल हुए थे। जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल था।