जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने फिर कश्मीरी पंडित को बनाया निशाना, सुरक्षाबलों को 16 किलोग्राम IED बरामद

जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर आतंकियों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर दहशतगर्दों ने कश्मीरी पंडित पर हमला किया है। बताया जा रहा है कि शोपियां में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों की साजिश का निशाना बने कश्मीरी पंडित का नाम पूरन कृष्ण भट बताया जा रहा है, जो शोपियां के चौधरी गुंड के रहने वाले थे। जिस समय आतंकियों ने उनपर गोली चलाई, तब वह अपने घर के लॉन में मौजूद थे। शनिवार को आतंकियों की गोलीबारी में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

https://twitter.com/ANI/status/1581194623938007040?t=xKst8cRuU2PZtXPiSz6dNg&s=19

पुलिस ने बताया कि पूरन कृष्ण की हत्या के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में ही इससे पहले आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह इस क्षेत्र के अल्पसंख्यक कश्मीरी पंडित समुदाय के चौथे सदस्य, जबकि सातवें नागरिक थे, जिनकी एक मई के बाद से आतंकवादियों ने निशाना बनाकर हत्या की थी। इससे पहले 31 मई को कुलगाम जिले में आतंकियों ने एक सरकारी महिला कर्मचारी रजनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, 12 मई को कश्मीर के बड़गाम जिले में आतंकवादियों ने राहुल भट्ट की हत्या कर दी थी।

बता दें, जम्मू-कश्मीर की एक अन्य घटना में, बांदीपुरा जिले में सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक आईईडी बरामद किया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह परिष्कृत विस्फोटक उपकरण लगभग 16 किलोग्राम का था। उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना के एक संयुक्त दल ने उत्तरी कश्मीर जिले के अस्तांगो इलाके में आईईडी बरामद किया। उन्होंने बताया कि विस्फोटक उपकरण को नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है।