NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पश्चिम बंगाल में TET अभियर्थियों को लिया गया हिरासत में, ममता बनर्जी पर भाजपा हुई हमलावर

पश्चिम बंगाल पुलिस ने गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को एक ऑपरेशन में कोलकाता के सॉल्ट लेक में शिक्षा बोर्ड के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे शिक्षक पात्रता परीक्षा 2014 के छात्रों को हिरासत में ले लिया। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है।

सीधी भर्ती की अपनी मांग को लेकर आंदोलनकारी कई दिनों से धरने पर बैठे थे, उन्होंने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार और अयोग्य उम्मीदवारों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया है। खबरों के अनुसार, प्रदर्शनकारी छात्रों ने आठ साल पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन वे साक्षात्कार के दो सेटों को पार करने में असफल रहे। बीजेपी की राज्य सचिव प्रियंका टिबरेवाल ने राज्य सरकार पर अपना खराब चेहरा दिखाने का आरोप लगाया है।

प्रियंका टिबरेवाल ने कहा, ‘ये सरकार इंसानियत से कोसों दूर है, सब इनका दानव चेहरा देख रहे हैं।’ प्रियंका ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा, ‘एक महिला मुख्यमंत्री होने के नाते अगर किसी महिला के साथ ऐसा होता है तो ममता बनर्जी को मर जाना चाहिए।’ पश्चिम बंगाल बीजेपी विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा, ‘विरोध करना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है। उनकी नौकरियां सीएम ममता बनर्जी और उनकी पार्टी ने चुराई हैं। अगर ममता बनर्जी को कोई शर्म रह गई है, तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।’

बता दें, इससे पहले 11 अक्टूबर को केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया था।