बीएसएनएल के कायाकल्प के लिए केंद्र सरकार ने किया बड़ा घोषणा, 1 लाख 64 हज़ार करोड़ रुपये की मिली मंजूरी
बीएसएनएल के बुरे दिन खत्म करने के लिए केंद्र सरकार बड़ी घोषणा की है। केंद्रीय कैबिनेट ने भारत संचार निगम लिमिटेड के पुनरोद्धार के लिए एक लाख 64 हजार करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय कैबिनेट के बैठक के बाद इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिया है। वही बीएसएनएल और बीबीएनएल को अब मर्ज कर दिया जाएगा।
📡𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐎𝐖📡
नेशनल मीडिया सेंटर, नई दिल्ली में कैबिनेट के फैसलों पर केंद्रीय मंत्री @AshwiniVaishnaw की प्रेस कॉन्फ्रेंस
देखिए लाइव 📺
▶️फेसबुक : https://t.co/tstAZjUIpQ
▶️यट्यूब : https://t.co/3NW6FRcKamhttps://t.co/ESvAH3AGyH #CabinetDecisions— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) July 27, 2022
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक ज़िले से ब्लॉक तक का नेटवर्क बीएसएनएल प्रबंधित करता है और ब्लॉक से पंचायत तक का नेटवर्क बीबीएनएल प्रबंधित करता है। दोनों में समन्वय में दिक्कत ना आए और बीएसएनएल के पुनरुद्धार के लिए बीबीएनएल और बीएसएनएल के विलय को मंजूरी दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि इससे हमें विश्वास है कि देश के कोने-कोने में ब्रॉडबैंड सेवा ले जाने में मदद मिलेगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 26,316 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड के माध्यम से देश के सभी अछूते गांवों में 4जी सेवा को ले जाने के लिए परियोजना को भी मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीएसएनएल के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दी है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने BSNL के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दी है: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2022
बता दें, मंगलवार से 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू हो गया है। इसको लेकर मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पांचवीं पीढ़ी यानी 5जी के स्पेक्ट्रम की नीलामी के दूसरे दिन 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं। उन्होंने कहा कि नौवें दौर की बोली जारी है। सरकार को नीलामी के पहले दिन मंगलवार को स्पेक्ट्रम बोली का चौथा दौर पूरा होने के बाद 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं।