वाराणसी में विश्वनाथ कॉरिडोर का जर्जर मकान गिरा, दो मजदूरों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बड़ा हादसा हुआ है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में दो मंजिला मकान का हिस्सा भरभराकर गिर गया। मलबे में दबने के कारण दो लोगों की मौत हो गई।इसके अलावा इस हादसे में 8 लोग घायल भी हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों की मृत्यु पर अत्यंत दुःख जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। वहीं वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मृतक के परिवारों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की है।
घटना के चश्मदीद आरिफ मोमिन ने बताया कि उसके पिता रात में नाइट शिफ्ट का काम करते लौटे थे। वह लोग लाइब्रेरी में सोते थे, लेकिन गर्मी के कारण इसी मकान में सोने चले गए थे। बताया जा रहा है कि विश्वनाथ मंदिर परिसर के आसपास करीब 167 जर्जर मकानों को गिराया गया है।