सेंसर बोर्ड से मिला फिल्म को U/A सर्टिफिकेट, जानें कितनी लंबी है रणबीर और आलिया की ‘ब्रह्मास्त्र’
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय की फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर काफी समय से बज है। इस फिल्म की रिलीज का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है और अब फाइनली फिल्म रिलीज होने वाली है। 9 सितंबर को फिल्म रिलीज हो रही है। फिल्म का इसी बीच सेंसर बोर्ड से भी रिजल्ट आ गया है। दरअसल, फिल्म को यू ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है और साथ ही अब तक की आई जानकारी के मुताबिक फिल्म में फिलहाल कोई कट नहीं लगा है। फिल्म बिना किसी कट के पास हुई है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का रन टाइम लगभग 3 घंटे है। फिल्म को 2 घंटे 46 मिनट लंबा बनाया गया है।
पहले दिन कितनी हो सकती कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले दिन 18-22 करोड़ कमा सकती है। पिछले कुछ समय में बॉलीवुड फिल्मों का जो हाल है उसके बाद उम्मीद की जा रही है कि ब्रह्मास्त्र शायद कुछ कमाल कर पाए। ऐसा भी कहा जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का बजट 410 करोड़ है। पैन इंडिया फिल्म जैसे ही आरआरआर, 2.0, साहो और कुछ अन्य फिल्मों के साथ अब तक सिर्फ यश राज फिल्म द्वारा सबसे महंगी फिल्म बनाई गई है जिसमे ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां शामिल है। इस फिल्म का बजट 310 करोड़ है।
बता दें कि फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स फिल्म से जुड़े रोज नए प्रोमो शेयर कर रहे हैं। हर प्रोमो को देखने के साथ फैंस फिल्म को लेकर और एक्साइटेड हो रहे हैं। फिलहाल ब्रह्मास्त्र का पहला पार्ट रिलीज हो रहा है। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम में रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए नागार्जुन काफी सालों बाद बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाले हैं। वहीं पहली बार बड़े पर्दे पर आलिया और रणबीर की जोड़ी नजर आएगी।