वीकेंड में रामसेतु का नहीं चला जादू, इतने करोड़ की हुई कमाई
अक्षय कुमार की राम सेतु बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी पड़ती जा रही है। लोगों का मानना था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी जबरदस्त कमाई करेगी अच्छी ओपनिंग के साथ शुरुआत करने वाली रामसेतु अब बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ रही है। बाकी दिनों के साथ-साथ इस फिल्म ने वीकेंड पर भी अच्छा कलेक्शन नहीं किया। अक्षय कुमार को अपनी फिल्म से काफी उम्मीदें थी लेकिन अब लगता है कि यह बॉक्स ऑफिस पर काफी सीमित कमाई कर पाएगी। चलिए आपको भी बताते हैं कि इस फिल्म में अपने छठी दिन में कितने करोड़ कमाए।
#RamSetu falls flat on the crucial Day 6, fares way below expectations… The *6-day* extended weekend total – that too in #Diwali week – is a letdown… Tue 15.25 cr, Wed 11.40 cr, Thu 8.75 cr, Fri 6.05 cr, Sat 7.30 cr, Sun 7.25 cr. Total: ₹ 56 cr. #India biz. pic.twitter.com/JeBqXvd2XM
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 31, 2022
रामसेतु की कमाई से उड़ी अक्षय कुमार की नींद
रामसेतु को रिलीज हुए आज 6 दिन हो गए हैं फिल्म ने अच्छी ओपनिंग के साथ शुरुआत करते हुए 15.2 करोड रुपए की कमाई की थी लेकिन इसके बाद इसका ग्राफ गिरता चला गया। अब इस फिल्म ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर मात्र 7.3 करोड़ रुपए ही कमा पाए। रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म ने संडे को 7.80 करोड रुपए के आसपास कमाई की हालांकि यह आंकड़े शुरुआती हैं। अभी तक इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 97 करोड के आसपास हो चुका है।
इस फिल्म के साथ हुई टक्कर
रामसेतु के साथ एक और फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम है थैंक गॉड इस फिल्म में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आए। हालांकि रामसेतु थैंक गॉड से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अभी इन दोनों फिल्मों के पास 4 दिन का और वक्त है। अब देखना यह है कि इन दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करती है।