प्रधानमंत्री ने वेसाक वैश्विक समारोह को संबोधित किया, कहा एक साल बाद आ सकती है जीवन में निरंतरता और बदलाव
वेसाक वैश्विक समारोह को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए आज बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कोरोना के बाद समय को कैसे याद किया जाएगा, इस पर अपनी बात कही। मोदी ने कहा, “मानव ने दशकों में ऐसे संकट का सामना नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में घटनाओं को कोरोना से पहले और कोरोना के बाद के तौर पर याद किया जाएगा।”
PM Shri @narendramodi's keynote address on the occasion of Virtual Vesak Global Celebrations on Buddha Purnima.
https://t.co/OTuWEwMIWx— BJP (@BJP4India) May 26, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”पिछले साल भी मैंने वेसाक पर इस कार्यक्रम को संबोधित किया था। यह कार्यक्रम कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स के सम्मान में था। एक साल बाद हम देख रहे हैं कि निरंतरता और बदलाव का संयोग देख रहे हैं। कोरोना खत्म नहीं हुआ है, भारत समेत कुछ देशों में दूसरी लहर आयी है। मानव ने दशकों में ऐसे संकट का सामना नहीं किया।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ”हम पिछली एक सही में ऐसी महामारी नहीं देखी। यह महामारी कई लोगों के दरवाजे पर दुख और दर्द लेकर आयी। महामारी ने सभी देशों को प्रभावित किया है। आर्थिक रूप से भी काफी नुकसान हुआ है। हमारा ग्रह कोरोना के बाद पहले जैसा नहीं रहेगा। भविष्य में घटनाओं को कोरोना से पहले और कोरोना के बाद के तौर पर याद किया जाएगा।”
बता दें कि गौतम बुद्ध के जन्म, बुद्धत्व की प्राप्ति और महा परिनिर्वाण दिवस के रूप में वेसाक-बुद्ध पूर्णिमा को मनाया जाता है।
भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी) के सहयोग से इसका आयोजन करता है। इसमें दुनिया भर के बौद्ध संघों के सर्वोच्च प्रमुख हिस्सा लेते हैं और संबोधित करते हैं। पीएमओ के मुताबिक दुनिया के 50 से अधिक प्रमुख बौद्ध धार्मिक नेता इस समारोह को संबोधित करेंगे।