भारी विरोध के कारण “आदिपुरुष” फ़िल्म की रिलीज टली, अब इस तारीख को होगी रिलीज

बॉलीवुड फिल्म “आदिपुरुष” (Adipurush Bollywood Film) के टीजर रिलीज़ होने के बाद भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। आदिपुरुष टीजर में दिखाए भगवान राम, रावण, हनुमान के पात्रों को जिस प्रकार से दर्शाया गया था, उसपे दर्शकों ने अपनी नाराजगी जताई थी। सोशल मीडिया पर लगातार आदिपुरुष फ़िल्म को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चल रहा था। अब आदिपुरुष की रिलीज की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले 12 जनवरी 2023 को इस फ़िल्म को रिलीज करने की योजना थी लेकिन अब इस फ़िल्म के रिलीज डेट को आगे बढ़ा कर 16 जून 2023 कर दिया गया है। डायरेक्टर ओम रॉउत ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है।

आदिपुरुष फ़िल्म के डायरेक्टर ओम रॉउत ने अपने ट्वीट में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में दो कार्ड शेयर किया है। उस कार्ड में सबसे ऊपर ‘जय श्री राम’ लिखा गया है। उनमें आगे लिखा गया है कि आदिपुरुष केवल एक फ़िल्म नहीं, प्रभु श्री राम के प्रति भक्ति व हमारे गौरवशाली इतिहास और संस्कृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। साथ ही उसमें लिखा गया कि दर्शकों को अद्भुत अनुभव देने के लिए, आदिपुरुष के निर्माण से जुड़े लोगों को थोड़ा और अधिक समय देने की आवश्यकता है। आदिपुरुष अब 16 जून 2023 को प्रदर्शित किया जाएगा। ओम रॉउत ने आगे लिखा है कि हम एक ऐसी फ़िल्म बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जिस पर सम्पूर्ण भारत को गर्व होगा। साथ ही उन्होंने लोगों से आशा किया है की इस रामकाज में आपका सहयोग, प्रेम और आशीर्वाद हमें सदैव प्रेरित करता रहा और करता रहेगा। इसके अलावा इस कार्ड में रामायण की एक चौपाई भी लिखा है। वह चौपाई है, “रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई।”

बता दें, “आदिपुरुष” की भगवान राम के जीवन पर लिखी विभिन्न किताबों के तर्ज पर बना है। 500 करोड़ की लागत से बनी इस फ़िल्म में भगवान राम का किरदार प्रभास निभाते नजर आ रहे है। सैफ अली खान रावण के भूमिका निभा रहे हैं। वहीं कृति सेनन माता सीता के किरदार निभा रहे हैं। प्रसिद्ध लेखक मनोज मुंतशिर ने इस फ़िल्म के डायलॉग लिखा है। इस मेगा बजट फ़िल्म के टीजर के बाद जो व्यापक विरोध हुआ, इसके बाद ही रिलीज की तारीख आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस बीच में फ़िल्म में कुछ आवश्यक बदलाव किया जाएगा।