NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण के निर्मम हत्या का तार उदयपुर से जुड़ा, प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज

कर्नाटक के दक्षिणी कन्नड़ जिले में भाजपा कार्यकर्ता के हत्या के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है। अब इस मामले में नया खुलासा सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारु के हत्या का संबंध उदयपुर में टेलर के हत्या से जुड़ रहा है। दरअसल, भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण ने उदयपुर में कन्हैयालाल के निर्मम हत्या के विरोध में पोस्ट डाला था।

कर्नाटक के दक्षिणी कन्नड़ जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारु की मंगलवार को बेरहमी से हत्या कर दिया गया था। प्रवीण बेल्लारे क्षेत्र में एक पोल्ट्री की दुकान चलाते थे। रात के 9 बजे जब वो दुकान करके वापस घर लौट रहे थे तो बाइक सवार अपराधियों ने उनपर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसके बाद उनकी मौत हो गई। उनके मौत के बाद भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता और हिन्दू संगठनों के द्वारा इस कृत्य के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रही है। प्रदर्शन कर रहे भाजपा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया है।

वहीं भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता के हत्या पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि मामले में तुरंत कार्रवाई की गई है और आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा। ये घटना केरल सीमा के पास हुई इसलिए कर्नाटक पुलिस केरल पुलिस के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि मंगलुरु के एसपी ने कासरगोड के एसपी से बात की है और कर्नाटक के डीजीपी केरल के डीजीपी से बात करेंगे। ऐसा लगता है कि ये एक पूर्व नियोजित घटना है जो अन्य मामलों से समानता रखती है।

बता दें, प्रवीण के हत्या के विरोध में हिन्दू संगठनों के द्वारा बंद का आव्हान किया जा रहा है। प्रवीण की हत्या के मामले को पीएफआई और एसडीपीआई से जोड़ते हुए हिंदू संगठनों ने आज दक्षिण कन्नड़ के बेल्लारे, पुत्तूर, सुल्या, कड़ाबा में बंद बुलाया है। हिंदू संगठनों का दावा है की हत्या बेल्लारी के मुस्लिम युवक मसूद की हत्या के प्रतिशोध में की गई है। वहीं जानकारी के अनुसार, प्रवीण की हत्या करने वाले अपराधी केरल के रहने वाले हो सकते हैं। इस मामले को जल्द सुलझाने के लिए पुलिस ने 5 स्पेशल टीम का गठन किया है।