झूटी निकली पत्रकार अतुल अग्रवाल की लूट की कहानी, उस रात महिला मित्र के घर कर रहे थे डिनर

हिंदी खबर चैनल के पत्रकार अतुल अग्रवाल के आरोपों को नोएडा पुलिस ने झूठा बताया है। गौरतलब है कि अतुल अग्रवाल ने कहा था कि 19 जून की रात नोएडा में कुछ बदमाशों ने उन्हें किडनैप कर लूटने की कोशिश की थी। यही नहीं, उन्‍होंने अपनी दुखभरी कहानी सोशल मीडिया में लिखी थी लेकिन न तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दी और न ही पुलिस के कहने पर पूछताछ के लिए आए।

डीनर पर गए थे महिला मित्र के घर
पुलिस ने एक महिला मित्र से जानकारी प्राप्त की तो पता चला की 19 जून को शाम 7.00 बजे पत्रकार महिला मित्र के घर खाने पर गए थे। इसी बीच उनकी पत्नी का कॉल आया और वह तुरन्त उनके घर से निकल गए। वहीं रात 1.20 बजे फिर महिला मित्र को कॉल कर पत्रकार द्वारा सड़कों पर अकेला घूमने की बात कही गई और ओयो रूम्स की तलाश करने का भी जिक्र किया। हालांकि उन्होंने इस दौरान किसी लूट की घटना का जिक्र नहीं किया था।

जानिए पूरा मामला?
बताते चलें कि अतुल ने बताया था कि वे 19 जून को रात करीब एक बजे नोएडा एक्सटेंशन में राइस पुलिस चौकी के पास से अपनी कार से गुज़र रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकल पर सवार 5 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। जान से मारने की धमकी दी। उनका सामान छीन लिया। अतुल की जान कैसे बची, इसकी लंबी कहानी उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट पर शेयर की थी।

पुलिस करेगी क़ानूनी कार्रवाई
पुलिस ने उस वक्त कहा था कि पत्रकार ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है और उनके संज्ञान में ये मामला सोशल मीडिया के ज़रिये आया है। अब जो प्रेस नोट जारी किया गया है, उसमें पुलिस ने लिखा है कि स्वतः संज्ञान लेते हुए इस मामले में छान-बीन की गई है।
पुलिस के मुताबिक अतुल अग्रवाल निजी पारिवारिक कारणों की वजह से मनगढ़त कहानियां सोशल मीडिया परपोस्ट की थी। जिससे आस पास के लोगों में भय पैदा होना लाजिम है। ऐसे में हिंदी खबर एडिटर एन्ड चीफ अतुल अग्रवाल पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मालुम हो कि अतुल अग्रवाल आज तक की मशहूर एंकर चित्रा त्रिपाठी के पति है।