सुलतानपुर में ट्रक ने ARTO के सिपाही-ड्राइवर को रौंदा, दोनों ने मौके पर दम तोड़ा
सुलतानपुर जिले में लखनऊ- बलिया राजमार्ग पर माधवपुर छतौना के पास मंगलवार भोर में वाहन चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने आरटीओ के प्रवर्तन सिपाही और संविदा कर्मी ड्राइवर को कुचल दिया। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दरअसल, सुल्तानपुर के एआरटीओ प्रवर्तन आरके वर्मा कादीपुर में चेकिंग कर वापस लौट रहे थे।
ARTO soldier and driver checking in Sultanpur trampled by truck, died on the spot, driver absconded #SultanpurNewshttps://t.co/1ndod2GuLI
— city andolan (@city_andolan) July 26, 2022
इसी दौरान सुबह करीब 4 बजे इसी गांव के पास उन्होंने अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी करवा दी और टॉयलेट करने के लिये उतर गए। एआरटीओ को उतरता देख संविदाकर्मी चालक अब्दुल मोबिन और सिपाही अरुण सिंह भी गाड़ी से उतर पड़े।
इसी बीच एक ट्रक ने गाड़ी रोकने के बजाय चालक अब्दुल मोबिन और अरुण सिंह को रौंद दिया और साथ मे किनारे खड़ी एआरटीओ की गाड़ी को भी साइड मार दी।
#UP के #Sultanpur में ट्रक ड्राइवर ने #ARTO के एक सिपाही और ड्राइवर को रौंद दिया
दोनों ने मौके पर दम तोड़ा
देश में एक हफ्ते के भीतर ऐसी तीसरी वारदात
मौके से फरार ट्रक ड्राइवर
ट्रक को कब्जे में लेकर ,जाँच में जुटी #Police @Uppolice @myogioffice @CMOfficeUP pic.twitter.com/Cw3oTo1sIN
— FM NEWS UP UTTARAKHAND (@FMNewsUpUk) July 26, 2022
थानाध्यक्ष सन्दीप कुमार राय ने बताया ट्रक ड्राइवर फरार है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सीओ कृष्णकांत सरोज ने बताया कि चेकिंग के दौरान घटना घटी है। जांच की जा रही है।