केंद्र और बंगाल सरकार के बीच खींचतान जारी, यास तूफान के बाद वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र पर फोटो को लेकर हो रहा विवाद

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और पीएम मोदी के बीच के चल रही रस्साकशी अभी खत्म भी नहीं हुई है कि ममता सरकार की एक और फैसले ने बीजेपी और टीएमसी के बीच विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, ममता बनर्जी ने टीकाकरण के बाद लोगों को जारी किए जाने वाले टीकाकरण प्रमाणपत्रों पर पीएम मोदी की जगह अपनी फोटो लगा दी है। बंगाल में हुए तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में लोगों को ममजा बनर्जी की फोटो के साथ टीकाकरण प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं।

बता दें कि चुनाव के दौरान हो रहे वैक्सीनेशन में टीकाकृत लोगों को पश्चिम बंगाल में जब पीएम मोदी की फोटो वाली टीकाकरण प्रमाण पत्र दिए जा रहे थे तब इसको लेकर टीएमसी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। टीएमसी ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन बताया था।

गौरतलब है कि ममता बनर्जी समय समय केंद्र की वैक्सीनेशन पॉलिसी और वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति न होने को लेकर भी मोदी सरकार को घेरती आई हैं। ममता बनर्जी ने कहा था, ‘प्रत्येक वैक्सीन के लिए 600 से 1200 रुपए खर्च किये जा रहे हैं। 1.4 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। इसलिए केंद्र सरकार को राज्य में वैक्सीन की मांग पूरी करनी चाहिए। सीएम ममता बनर्जी ने विभिन्न औद्योगिक मंडलों से राज्य सरकार के आपदा विभाग को फंड देने का आग्रह किया था, और कहा था कि बदले में सरकार उन्हें वैक्सीन देगी।’