शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के बीच होगी जबरदस्त फाइट, दिखेगा तूफानी एक्शन

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ से फैंस की उम्मीदें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और  जॉन अब्राहम का एक नया अंदाज दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। हाल ही में मेकर्स ने जॉन का लुक शेयर किया था। एक्टर का डैशिंग अंदाज को देखकर फैंस अभी से फिल्म देखने का इंतजार करने लगे हैं। ये तो साफ है कि एक्शन से भरपूर  फिल्म है, लेकिन किस तरह का एक्शन होगा, ‘पठान’ डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इसका खुलासा कर हंगामा मचा दिया है।

https://www.instagram.com/reel/Chq79BSIckU/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में ‘पठान’ डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बताया कि शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के बीच जिस तरह का एक्शन इस फिल्म में देखने को मिलेगा उसका अंदाजा भी दर्शक नहीं लगा सकते हैं, हालांकि हाल ही में जॉन के फर्स्ट लुक से इसका अंदाजा काफी हद तक लग चुका है।

https://www.instagram.com/p/CgbPkqKpbUI/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

हीरो ही नहीं, विलेन भी अल्टीमेट

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान स्क्रीन पर शर्टलेस नजर आएंगे और इसी लुक में जॉन अब्राहम के साथ जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाला है। किंग खान का ये अंदाज इससे पहले किसी फिल्म में नहीं देखा गया है। फिल्म डायरेक्टर सिद्धार्थ आंनद ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘जॉन अब्राहम अल्टीमेट विलेन हैं। मुझे हमेशा से लगता है कि विलेन हीरो से बड़ा नहीं तो कम से कम टक्कर का तो होना चाहिए। जब विलेन दमदार होगा तो भी एक्शन सीन में जबरदस्त फाइट भी दिखेगी’।

शाहरुख-जॉन के बीच दमदार एक्शन

सिद्धार्थ ने बताया कि ‘शाहरुख और जॉन के बीच एपिक फाइट सीक्वेंस फिल्माया गया है। इनके बीच अद्भभुत फाइट देखने को मिलेगी। मैं इसी अंदाज में जॉन को पर्दे पर दिखाना भी चाहता हूं कि वह चालाक और खतरनाक दिखे। लोगों को फर्स्ट लुक में तो एक झलक दिखी है और मैं यकीन दिलाता हूं कि फिल्म में एक्शन में गजब का नजारा दिखेगा।