ऑयली, ड्राई और डल स्किन के लिए ये है बेस्ट होममेड फेस पैक, जानिए कैसे करे इस्तेमाल?
ख़ूबसूरत दिखना भला कौन नहीं चाहता, क्या आप नहीं चाहतीं कि आप भी ख़ूबसूरत नज़र आएं? आपकी इस तमन्ना को पूरा करने के लिए हमने जुटाए हैं स्किन टाइप के अनुसार फेस पैक ताकि आप नज़र आएं हर पल हर दम बेहद ख़ूबसूरत।
कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स एवं हाई टेक ब्यूटी इंस्ट्रूमेंट का आपकी स्किन पर गहरा असर होता है। जिससे कुछ दिनों बाद न स़िर्फ चेहरे की चमक फीकी पड़ जाती है, बल्कि स्वस्थ त्वचा बुझी-बुझी एवं मुरझाई-सी नज़र आती है। इसलिए बेहतर है कि पार्लर की बजाय आप अपने किचन की ओर बढें और घर बैठे बनाएं अपना फेस पैक. कैसे? आइए, हम आपको बताते हैं।
ऑयली स्किन की समस्या
एक्स्ट्रा नैचुरल ऑयल्स की वजह से स्किन ऑयली हो जाती है। ऐसी त्वचा हमेशा तैलिए एवं चिपचिपी-सी नज़र आती है। चिपचिपाहट की वजह से धूल-मिट्टी भी इसकी ओर जल्दी आकर्षित होते हैं। जिससे रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और त्वचा खुलकर सांस नहीं ले पाती है. नतीजतन कुछ घंटों बाद चेहरे पर कील-मुंहासे उभर आते हैं। अतः ऑयली स्किन को पिंपल्स फ्री बनाने के लिए त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल को कम करना बेहद ज़रूरी है।
एग व्हाइट फेस पैक
ऑयली स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को कम करने के लिए एग व्हाइट यानी अंडे के स़फेद भाग से बना फेस पैक असरदार होता है। प्रोटीन से भरपूर अंडे के स़फेद भाग को चेहरे पर लगाने से ये त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेता है, जिससे कील-मुंहासे होने की संभावना ख़ुद ब ख़ुद कम हो जाती है।
कैसे करें अप्लाई?
अंडे के स़फेद भाग में एक टीस्पून नींबू का रस डालें और इसे अच्छी तरह मिलाएं। तैयार फेस पैक को चेहरे एवं गले पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद जब
फेस पैक सूख जाए, तो गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। त्वचा पर चढ़ी एक्स्ट्रा ऑयल की परत हट जाएगी।
टोमैटो फेस पैक
ऑयली स्किन के लिए टोमैटो फेस पैक भी एक बेहतरीन फेस पैक है। चेहरे पर फ्रेश टमाटर लगाने मात्रा से ही एक्स्ट्रा ऑयल की परत हट जाती है। साथ ही टोमैटो फेस पैक एक्स्ट्रा ऑयल की वजह से बंद हुए रोम छिद्र भी खुल जाते हैं। जिससे त्वचा खुलकर सांस ले पाते हैं और कील-मुंहासों की परेशानी हमेशा के लिए दूर हो जाती है।
कैसे करें अप्लाई?
टमाटर को छीलकर उसका बीज निकाल लें. अब टमाटर को अच्छी तरह मसल लें। इसमें 1 टीस्पून शहद या नींबू का रस मिलाएं। तैयार फेस पैक को चेहरे एवं गले पर लगाएं। सूख जाने पर गुनगुने पानी से धो लें। त्वचा का तैलिएपन निश्चित ही कम हो जाएगा।