पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम से मिलेगा 10 लाख का बीमा कवर, जानें पूरी जानकारी
हर रोज कई सारी दुर्घटनाएं होती रहती हैं इसलिए हर व्यक्ति को एक्सीडेंटल बीमा करवाना चाहिए। कई सारी कंपनियां दुर्घटना बीमा करवाती हैं लेकिन इसमें प्रीमियम ज्यादा पड़ता है। आपको बता दें कि भारतीय डाक विभाग के द्वारा एक खास एक्सिडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी लायी गयी है। इस पॉलिसी से आपको कई फायदे मिलेंगे। इस लेख में हम आपको उन सभी फायदों के बारे में बताएंगे।
क्या है यह एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी ?
भारतीय डाक विभाग ने टाटा एआईजी के साथ मिलकर यह एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी शुरू करी है। इस पॉलिसी के अनुसार दो प्लान है।
अगर बात करें पहले प्लान की तो उसके तहत आपको हर साल 299 रुपये की प्रीमियम देना होता है और दूसरे प्लान के अनुसार 399 रुपये का प्रीमियम देना होता है।
आपको बता दें कि इस पॉलिसी के तहत अगर कोई पॉलिसी धारक व्यक्ति किसी दुर्घटना में घायल हो जाता है तो इस पॉलिसी के अनुसार उसे अस्पताल में भर्ती होने पर इलाज करवाने के लिए भुगतान किया जाता है।
399 रुपये की पॉलिसी लेने पर क्या लाभ मिलेगा?
अगर आप 399 रुपये की पॉलिसी लेते हैं तो इसमें दुर्घटना में घायल होने पर इलाज के लिए 60 हजार रुपये आईपीडी के लिए और दुर्घटना की वजह से कम गंभीर हालत होने पर 30 हजार रुपये ओपीडी के लिए दिए जाएंगे।
इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती रहने पर घायल हुए व्यक्ति की देखरेख करने वाले को 10 हजार रुपये सहायता राशि दी जाएगी।आपको बता दें कि दुर्घटना होने पर घायल खाताधारक के परिवार को अस्पताल पहुंचने पर 25 हजार रुपये की राशि का भी भुगतान करती है।
299 रुपये की पॉलिसी लेने पर क्या मिलेगा फायदा?
आपको बता दें कि 299 रुपये का प्लान लेने से आपको वह सभी भुगतान किए जाएंगे जो 399 रुपये के प्लान में किए जा रहे हैं। लेकिन 299 रुपये के प्लान में केवल मृतक आश्रितों के बच्चों की पढ़ाई के लिए राशि नहीं दी जाएगी ।