क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के शीर्ष-200 स्थानों में तीन भारतीय विश्वविद्यालयों ने अपनी जगह बनायी
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2022 में तीन भारतीय संस्थानों को शीर्ष 200 में स्थान मिला है। इनमें आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली तथा आईएससी बेंगलुरु शामिल है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि यह देश के लिए खुशी एवं गर्व का विषय है। कुल 22 भारतीय विश्वविद्यालयों ने शीर्ष 1000 में जगह बनाई है।
क्यूएस द्वारा बुधवार को जारी की गई विश्व रैंकिंग में में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस को सर्वोत्तम रिसर्च यूनिवर्सिटी का दर्जा भी प्राप्त हुआ है। इस श्रेणी में फैकल्टी के साइटेशन को आधार बनाया जाता है जिसमें यूनिवसिर्टी को 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए हैं। बता दें कि उपरोक्त तीनों संस्थान पिछले पांच सालों से लगातार टाप 200 में स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं हालांकि उनका रैंक थोड़ा आगे-पीछे इस दौरान होता रहा है।
निशंक ने कहा कि भारतीय संस्थान लगातार वैश्विक रैंकिंग में स्थान बना रहे हैं। हाल में टाइम्स हायर एजुकेशन की रैंकिंग में 18 संस्थान टॉप 200 में स्थान पाने में सफल रहे थे। उन्होंने कहा कि हर प्रकार की रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालय को जगह मिलने से साफ है कि उनका प्रदर्शन पहले से बेहतर हुआ है।
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने विश्वविद्यालय रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को 177वां स्थान, आईआईटी दिल्ली को 185वां स्थान और आईआईएससी बंगलुरू को 186वां स्थान प्राप्त करने पर पर बधाई दी।
पोखरियाल ने कहा कि भारत शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगा रहा है और एक विश्वगुरू के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जैसे गुरू पर भी उतना ही गर्व है, जो लगातार छात्रों, संकाय के कर्मचारियों और भारतीय शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े अन्य सभी हितधारकों के कल्याण के बारे में सोचते रहे हैं।
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 और इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस जैसी पहल हमारे कॉलेजों और संस्थानों को वैश्विक स्तर पर रैंकिंग दिलाने में सहायक साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्यूएस एवं टाइम्स ग्रुप द्वारा घोषित विश्वविद्यालय रैंकिंग को देखकर इस तथ्य को महसूस किया जा सकता है।
आईआईटी बॉम्बे देश का शीर्ष संस्थान: रैंकिंग के 18वें संस्करण के अनुसार आईआईटी-बॉम्बे लगातार चौथे साल भारत का शीर्ष संस्थान रहा है। हालांकि 2021 की रैंकिंग के मुकाबले वह चार पायदान फिसलकर 177वें नंबर पर है। आईआईटी-दिल्ली भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय है और वह पिछले साल के 193वें नंबर के बजाय इस बार 185वें नंबर पर है। समग्र रैंकिंग में 186वें नंबर पर काबिज आईआईएस देश का तीसरा सर्वश्रेष्ठ संस्थान है। आईआईटी दिल्ली ने इस साल 6 में से 5 मेट्रिक्स के स्कोर में सुधार दिखाया है, जिससे इसकी रैंकिंग में समग्र सुधार हुआ है।