चेल्सी के साथ मैच से पहले लिवरपूल के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए
लिवरपूल के मैनेजर जर्गन क्लोप ने बताया की उनके टीम में तीन कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। आगे उन्होंने कहा कि लेकिन चेल्सी के साथ रविवार को होने वाले मैच में इससे कोई असर नहीं पड़ेगा। क्लोप ने कहा, ‘हमारी टीम में तीन नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें कर्मचारी भी शामिल हैं। इसलिए यह समय इतना अच्छा नहीं है।’
आगे उन्होंने कहा, ‘संक्रमित कर्मचारियों को अगल कर दिया गया है और हम भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने संक्रमित व्यक्तियों का नाम लेने से साफ इनकार कर दिया है।
जब उसने पूछा गया कि, क्या लिवरपूल का चेल्सी के साथ होने वाले मैच को स्थगित किया जा सकता है, तो इस पर क्लोप ने जवाब दिया कि ‘फिलहाल अभी नहीं , लेकिन आगे के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।’
उन्होंने यह भी बताया की, ‘हमने ऐसी समस्या कभी नहीं देखी थी जहां आए दिन टीम में कोरोना के नए मामले मिल रहे हैं। हमारे ऊपर एक-एक दिन भारी पड रहा है। यह ऐसा है जैसा कि आप सुबह बिल्कुल मैच के लिए तैयार होते हो, लेकिन बाद में ऐसी खबरें आपको सोचने पर मजबूर कर देती हैं। हमें फिलहाल धर्य रखना होगा और सब बेहतर होने तक इंतजार करना होगा।’
बाता दें कि, टाइटल प्रतिद्वंद्वियों चेल्सी के खिलाफ लिवरपूल का मैच काफी अहम है। जिसमें मैनचेस्टर सिटी अंक तालिका में टॉप पर है। वहीं, चेल्सी दूसरे तो लिवरपूल तीसरे स्थान पर है।