टीएमसी सांसद काकोली घोष : देश को भाजपा की चौकीदारी की जरुरत नहीं

टीएमसी सांसद काकोली घोष ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को भाजपा की चौकीदारी की जरूरत नहीं हैं। जब देश में जवान शहीद होता है तो ये लोग उनकी शहादत पर राजनीति करते हैं। भाजपा को शर्म आनी चाहिए जब वें बोलते है कि प्रदर्शन कर रहे किसान किराये पर लाये गए है।

राम बनाम दुर्गा सत्र में चर्चा के दौरान काकोली घोष दस्तिदार ने यह भी कहा कि बीजेपी देश के धार्मिक इतिहास को फिर से लाने की कोशिश कर रही है जो वास्तव में शर्मनाक है। बीजेपी भारत का धार्मिक इतिहास बदलना चाहती है।

काकोली घोष ने कहा कि “कोई भी हिंदू धर्म का संरक्षक नहीं है और यह बीजेपी है जिसने ‘जय श्री राम’ को चुनावी विषय बना दिया है, इस पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, ‘भगवान राम राजा थे, मर्यादा पुर्षोत्तम थे. गांधी जी ने भी राम राज्य की कल्पना की थी. दुर्गा पता नहीं कहां से आ जाती हैं. वो तो भगवान राम की आराधना करती थीं. आप दुर्गा और राम की तुलना कैसे कर सकते हैं. दुर्गा पता नहीं कहां से ले आते हैं। ”

यह भी पढ़े : Hug day: दिल से दिल नहीं मिलते, सिर्फ कंधा से कंधा टकराता है