बंगाल में आज से टीएमसी की बाइक रैली : बीजेपी को परिवर्तन यात्रा की अभी तक नहीं मिली अनुमति
बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा आज नदिया जिले में दो दिवसीय बाइक रैली का आरंभ किया जाएगा। जनसमर्थन यात्रा के नाम से चलने वाली इस यात्रा को बंगाल पुलिस से अनुमति मिल गई है। वहीं दूसरी और भाजपा को अभी तक परिवर्तन यात्रा के लिए नहीं मिली अनुमति। भाजपा ने परिवर्तन यात्रा को लेकर कहा कि अगर हमें अनुमति नहीं मिलती है, तब हम कोर्ट का रास्ता अपनाएंगे।
बता दें कि नदिया जिले में दो दिवसीय जनसमर्थन की यात्रा बंगाल की टीएमसी आज से करने जा रहीं हैं। ये यात्रा छपरा से रवाना की जाएगी। जो त्रिवेणी, कृष्णानगर होते हुए पलाशी पर पहुंचकर समाप्त होगी। बता दें कि जहा टीएमसी को रथ यात्रा की अनुमति मिल गई, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी को परिवर्तन यात्रा की अनुमति नहीं मिली है, जिसको लेकर बीजेपी नेता, कार्यकर्ता काफी नाराज़ है।
वहीं बंगाल पुलिस के इस रवैये से बीजेपी बहुत गुस्से में है। बीजेपी ने आगे कहा कि हमे अनुमति मिले या नहीं, लेकिन हम फिर भी परिवर्तन यात्रा निकालेंगे। बता दें कि आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा एक रैली को सम्बोधित करेंगे, जिसकी अनुमति पुलिस ने दें दी हैं। लेकिन यात्रा को लेकर पुलिस ने बीजेपी से स्पष्टीकरण माँगा हैं। इस बात पर बीजेपी ने पुलिस पर नाराज़गी जताई हैं।
कृष्णानगर के पुलिस अधीक्षक बिस्वजीत घोष ने कहा कि “नबद्वीप में रैली की अनुमति दी गई है। केवल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को कार्यक्रम की अनुमति दी गई है, वह एक सभा में जनता को संबोधित करेंगे। लेकिन रथ यात्रा के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई हैं। ”
यह भी पढ़े : रेल मंत्री : 4621 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, राज्यों और अधिकृत प्रतिनिधियों से किराया लिया गया