NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
वीर सावरकर बनने के लिए रणदीप हुड्डा ने घटाया इतने किलो वजन, देखें ट्रांसफॉर्मेशन की ये तस्वीर

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी आगामी बायोपिक फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। अभिनेता इस फिल्म में वीर सावरकर के किरदार में नजर आने वाले हैं। जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज हो चुका हैं। जिसे देखकर फैंस काफी आकर्षित हुए हैं। इस फिल्म के लिए एक्टर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस फिल्म में अपनी भूमिका निभाने के लिए रणदीप हुड्डा ने अपना कई किलो वजन भी घटाया है।

https://www.instagram.com/p/CeFrek8obZF/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

अभिनेता ने अपने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए अब तक अपना 18 किलो वजन कम कर चुके है। वहीं अब रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर को शेयर किया है। जिसमें वो लिफ्ट में पोज देते हुए सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में वो सिर पर हैट और अपने आंखों पर ब्लैक कलर का स्टाइलिश चश्मा भी पहने दिखाई दे रहे हैं। उनके इस तस्वीर को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने इस फिल्म के लिए अपना काफी वजन कम किया है।

https://www.instagram.com/p/Ch9ZcsRBXHM/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘हम सभी को कभी न कभी लिफ्ट की जरूरत होती है।’ रणदीप हुड्डा के इस ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर को उनके फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी बहुत पसंद आ रही हैं। उनके इस तस्वीर को अब तक 46 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। गौरतलब है कि साल 2016 में रिलीज फिल्म ‘सरबजीत’ के लिए भी वीर सावरकर ने सिर्फ 28 दिनों में अपना 18 किलो वजन कम किया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग फैंस को खूब पसंद आई थी।