आज पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों के ख़िलाफ़ देश के अलग-अलग जगहों पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी है। लगातर दाम बढ़ रहे हैं। पेट्रोल – डीजल की कीमत का असर सीधा मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों पर पड़ता है। बढ़ी हुई कीमत पर सरकार और विशेषज्ञ अपनी- अपनी राय दे रहे हैं तो दूसरी तरफ इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है।

अमृतसर

पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ने को लेकर अमृतसर में पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पार्टी ने पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आज देशभर के पेट्रोल पंपों के सामने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।

हुबली

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हुबली में एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

दिल्ली

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव हरीश रावत, प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत कई नेता दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पेट्रोल पंपों के निकट सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।

राहुल गांधी हो सकते है शामिल

देश इस वक्त कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। ऐसे में कांग्रेस का कहना है कि इस विरोध प्रदर्शन में कोरोना वायरस संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। कांग्रेस की इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे या नहीं इसको लेकर संशय बना हुआ है, लेकिन इतना तय है कि कांग्रेस के कई बड़े चेहरे इस प्रदर्शन में शामिल होंगे।