NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अजय देवगन स्टारर “दृश्यम 2” का ट्रेलर रिलीज, अभिनेता अक्षय खन्ना भी आये नज़र

बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में ‘दृश्यम’ का नाम भी शामिल है। जिसमें उन्होंने अपने को-स्टार्स के साथ मिलकर दर्शकों को एक बेहतरीन स्टोरी परोसी। जिसका हर कोई कायल भी हुआ। वहीं, अब फैंस को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इसकी जानकारी खुद अजय ने एक पोस्ट के जरिए दी है। जिसे देखकर हर कोई एक्साइटेड हो गया है। साथ ही लोग तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/CjzsVHmDnxQ/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

बता दें कि अजय देवगन ने इसे अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि सबसे पहले अजय की एंट्री होती है। जो कि एक दरवाजा खोलकर मैदान में आते हैं और किसी के साथ मिलकर जमीन के अंदर कुछ छिपाते दिखते हैं। फिर उनके साथ पूछताछ का सीन दिखाया जाता है। वहीं, आखिर में वो हाथ में हथियार लिए नजर आते हैं। वहीं, आगे एक-एक कर बाकी के कैरेक्टर्स के लुक भी रिवील किए जाते हैं। लेकिन इस दौरान सलगांवकर परिवार फंसता नजर आता है। ट्रेलर के आखिर में अजय अपना गुनाह कबूलते नजर आते हैं। हालांकि, ये ट्रेलर यही खत्म हो जाता है। ट्रेलर देख लोग फिल्म की रिलीज के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। 

अगर पोस्टर की बात की करें, तो इसमें उनके साथ अक्षय खन्ना और तबू दिख रहे हैं। इसे शेयर करने के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘शब्दों पर नहीं, दृश्यों पर ध्यान दो। क्योंकि शब्दों में झूठ छिपने की जगह ढूंढ ही लेता है।’ इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘दृश्यम 2’ का ट्रेलर आउट हो चुका है। साथ ही उन्होंने बताया है कि 18 नवम्बर, 2022 को केस दोबारा खुल रहा है। आपको बताते चलें कि इस फिल्म में अजय के साथ बाकी के किरदार बिल्कुल पहले जैसे हैं। वहीं, उनके साथ अक्षय खन्ना भी लीड रोल  में हैं।